ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: असम में लगभग 21 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बुधवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ के चलते 20,900 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लखीमपुर में 20,700 जबकि धेमाजी में 160 लोगों पर प्रभाव पड़ा है। बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल 19 गांव जलमग्न हैं, जबकि 13.5 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल खराब हो गई है।

लखीमपुर, विश्वनाथ, दरांग, धेमाजी, दीमा हसाओ, डिब्रूगढ़ और गोलाघाट जिलों सहित अन्य जिलों में बाढ़ का पानी न केवल घरों में घुस गया है, बल्कि इससे तटबंधों, सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्य असम में पिछले कुछ दिन में भारी बारिश होने के बाद बाढ़ आई है।

बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है। इस बीच, गुवाहाटी में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि अगले 5 दिन में पूर्वोत्तर में भारी बारिश होने का अनुमान है।

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही वह पूर्वोत्तर राज्य का दौरा भी करेंगे।

प्रदेशवासियों से की शांति की अपील

गृह मंत्री ने कहा कि मैं जल्द ही मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन रहूंगा। उन्होंने कहा, केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में हुई झड़पों में सभी पीड़ितों को न्याय मिले, लेकिन लोगों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करनी चाहिए।

हिंसा के चलते कितनों की गई जान?

बता दें कि मणिपुर में इस माह की शुरुआत में जमकर बवाल हुआ और हिंसा की वजह से करीब 60 लोगों की मौत हो गई। हिंसा के दौरान घरों को भी जला दिया गया और राज्य के कुछ हिस्सों से नई घटनाओं की भी सूचना मिली है। विपक्षी दलों ने एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राज्य में हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

गुवाहाटी: असम के सोललगांव में साई प्रशिक्षण केंद्र के एथलीटों ने प्रभारी और तैराकी कोच मृणाल बासुमतारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

चुपचाप की गई थी समिति से शिकायत

शिकायतकर्ता एथलीटों में ज्यादातर नाबालिग लड़कियां हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए बृहस्पतिवार को पलटन बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

साई यौन उत्पीड़न के मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। इसी का पालन करते हुए मामला दर्ज कराया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे एथलीटों को न्याय मिले।

गुवाहाटी में चयन ट्रायल के दौरान साई, प्रशिक्षण केंद्र सोललगांव के कुछ एथलीटों और उनके कोच की ओर से मामला प्रकाश में लाया गया था। मामले को नोडल खेल निकाय के क्षेत्रीय केंद्र की आंतरिक समिति को भेजा गया था और इसकी जांच शुरू हो चुकी है।

गुवाहाटी: दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राज्य को 14 हजार 300 करोड़ रुपये की सौगात दी है। उन्होंने पूर्वोत्तर भारत को पहला एम्स और तीन मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा हुई है। आज जो भी यहां आता है, वह यहां की तारीफ किए बिना नहीं रहता। उन्होंने कहा कि यहां पर सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया गया है। यहां पर एजुकेशन और मेडिकल क्षेत्र में काफी काम किया गया है। आज यहां पर एक एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला।

पूर्वोत्तर के विकास से कुछ लोगों को तकलीफ

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर पूर्व के विकास की चर्चा पर कुछ लोगों को तकलीफ होती है। इन लोगों को क्रेडिट की चिंता होती है. क्रेडिट के भूखे लोगों को नॉर्थ ईस्ट दूर लगता था। एक परायेपन का भाव उन्होंने ही पैदा किया। पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा भाव से काम कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख