ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को असम राज्य विधानमंडल के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकतंत्र को मजबूत करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर बिरला ने कहा कि जन प्रतिनिधि लोगों की आस्था और विश्वास के संरक्षक होते हैं। उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि संवाद और चर्चा के स्थान पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालकर, नारेबाजी करके और सदन में तख्तियां दिखाकर असहमति व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि समन्वित और योजनाबद्ध व्यवधानों से सदन की गरिमा कम हो रही है।

लोकसभा अध्यक्ष ने विधायकों से आग्रह किया कि वे विधानमंडलों को केवल भवन के रूप में न देखकर इसे संवाद और चर्चा का पवित्र स्थान मानें, जहां लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है और लोकतंत्र की भावना को मजबूत किया जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी सदस्यों को राजनीतिक संबद्धता से ऊपर उठकर, विधायी निकायों की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। बिरला ने याद दिलाया कि विधानमंडलों में होने वाली चर्चाओं का आम जनता पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार को भी गंभीर बनी रही और अभी तक 4.88 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं। एक आधिकारिक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने को लेकर "येलो अलर्ट" चेतावनी जारी की। राज्य में कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र नदी, नेमतीघाट (जोरहाट), पुथिमारी (कामरूप) और पगलादिया (नलबाड़ी) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, असम के 16 जिलों में 4.88 लाख से अधिक लोग वर्तमान समय में बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि इस साल बाढ़ से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ का सबसे ज्यादा असर बजाली उपमंडल में हुआ है, यहां के करीब 2.67 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि नलबाड़ी में 80,000 और बारपेटा जिले में 73,000 लोग इसकी चपेट में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 140 राहत शिविरों में 35,000 से भी अधिक लोग शरण लिये हुए हैं।

गुवाहाटी/मुंबई: क्या असम पुलिस भारत में अल्पसंख्यकों की असुरक्षा पर उनकी टिप्पणी पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिरफ्तार करेगी, एक पत्रकार की ओर से ट्विटर पर की गई इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा, भारत में कई हुसैन ओबामा हैं और उनकी प्राथमिकता उनसे निपटने की है। वाशिंगटन जाने पर विचार करने की बजाय असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार काम करेगी।

पत्रकार ने लिखा था कि क्या भावनाओं को आहत करने के लिए ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अभी तक एफआईआर दर्ज की गई है? क्या असम पुलिस ओबामा को गिरफ्तार करने वाशिंगटन जा रही है? यह ट्वीट टिप्पणियों को लेकर विपक्षी नेताओं के खिलाफ असम और देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज की जा रही एफआईआर का जिक्र कर रही थी।

वहीं, राकांपा ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम सरमा का हुसैन ओबामा का बयान अरुचिकर है और पीएम मोदी के बयान को कमजोर करता है, जिसमें उन्होंने कहा था, भारत में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने असम के एक पूर्व महाप्रबंधक सहित बीएसएनएल के 21 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार बीएसएनएल, असम सर्किल, गुवाहाटी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

25 स्थानों पर ली गई तलाशी

सीबीआई ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि लोकसेवकों ने ठेकेदार और अन्य के साथ साजिश रचकर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के टेंडर की शर्तों का उल्लंघन किया। इससे बीएसएनएल को 22 करोड़ रुपये की चपत लगी। सीबीआई ने कहा कि हाल ही में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा राज्यों में आरोपियों के कार्यालयों और आवासीय परिसरों सहित 25 स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली गई, जिसमें भ्रष्टाचार से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख