ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार ने आबकारी अधिनियम में को बेहद सख्त बना दिया है। अब प्रदेश में नकली शराब बनाने-बेचने के अलावा इसको पीकर होने वाली हानि पर कठोर सजा का प्रावधान कर दिया गया है। इस अधिनियम में एक नयी धारा 60-क जोड़ी गयी है। गवर्नर राम नाईक ने इससे जुड़े ‘उत्तर प्रदेश आबकारी (संशोधन) अध्यादेश 2017’ पर मुहर लगा दी है। इसके बाद अब यह कानून प्रभाव में आ गया है।

यह अध्यादेश अवैध मदिरा के विषाक्त होने और उसके सेवन से जनहानि की घटनाओं से संबंधित है। दरअसल, राज्य विधान मंडल सत्र में न होने के कारण विषय की तात्कालिकता को देखते हुए राज्यपाल ने मंत्रि परिषद के प्रस्ताव को विधिक परीक्षण के बाद अपनी स्वीकृति दे दी है। इस अध्यादेश से संबंधित पत्रावली 26 सितम्बर को राज्यपाल के अनुमोदन के लिए राजभवन को प्राप्त हुई थी।

कुछ धाराओं को किया और सख्त

उत्तर प्रदेश आबकारी (संशोधन) अध्यादेश 2017 के पास होने से यूपी आबकारी अधिनियम 1910 में संशोधन कर कुछ धाराओं के प्रावधानों को पूर्व की अपेक्षा अधिक कठोर किया गया है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पिछले दिनों हुई घटना को साजिश बताते हुए बुधवार को कहा कि मामले की शुरुआती जांच से असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है। योगी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जो घटना हुई वह एक साजिश का परिणाम थी और शुरुआती जांच में इसमें असामाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई रिपोर्ट आ चुकी है। प्रशासन को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी छात्र-छात्रा को परेशान ना करें, लेकिन उनकी आड़ में जिन असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उनकी तह तक जाएं और आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों से सख्ती से पेश आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के प्रशासन से आग्रह किया गया है कि उन्हें छात्रों से संवाद स्थापित करना चाहिए।

विश्वविद्यालय में हो रहे घटनाक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई होगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोविंद नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस निरीक्षक और एक पुलिस सिपाही पर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में कथित रूप से आरोपी है।

गौरतलब है कि गोविंद नगर की रहने वाली लड़की 10वीं की छात्रा है। लड़की का आरोप है कि दोनो पुलिस वाले उसे रोजाना किसी न किसी बहाने छेड़ा करते थे। नाबालिग के अनुसार दोनों पुलिस वालों ने उसके साथ बलात्कार किया और अपनी पोस्ट की धमकी देते हुये चुप रहने को कहा।

पीड़िता ने इस घटना के बारे में जैसे ही अपने परिवार को बताया उन्होनें तुरंत गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे जहां उनकी रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया गया है।

पुलिस के मामला दर्ज नहीं करने के बाद इसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी गौतम द्वारा मीडिया के नोटिस में लाया गया। जिसके बाद, मथुरा के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी इंस्पेक्टर दुर्गा रमाकांत पांडे और जवान प्रवीण उपाध्याय को निलंबित कर दिया।

लखनऊ: प्रदेश सरकार आने वाले समय में धीरे-धीरे राशन की दुकानों को बंद कर अनाज का पैसा सीधे राशन कार्ड धारकों के खाते में भेजने की तैयारी कर रही है। सरकारी खाद्यान्न तथा मिट्टी के तेल की चोरी और भ्रष्टाचार रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना (डीबीटीएल) के तहत पहले चरण में मिट्टी के तेल की सब्सिडी सीधे खाते में भेजी जाएगी। बागपत सहित कुछ जगह प्रयोग के तौर पर मिट्टी के तेल का पैसा सीधे कार्डधारकों के खाते में जल्द जल्द भेजा जाएगा।

हर महीने 10 करोड़ लीटर खपत है केरोसिन की

प्रदेश में करीब 80 हजार राशन की दुकानों से चार करोड़ कार्ड धारक केरोसिन लेते हैं। ये खाद्य रसद विभाग की अन्त्योदय योजना और पात्र गृहस्थी श्रेणी के हैं। प्रदेश में हर माह 10 करोड़ लीटर मिट्टी तेल की खपत है। हर राशन कार्ड पर हर महीने 2 से 25 लीटर तक केरोसिन दिया जाता है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने लगभग 90 फीसदी राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से लिंक करा दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख