ताज़ा खबरें
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

सीतापुर: आशाराम, बाबा राम रहीम और फलाहारी बाबा के बाद अब विश्व प्रसिद्ध चक्रतीर्थ नैमिषारण्य के कथित महंत सियाराम दास दुष्कर्म के आरोप में फंस गए हैं। सोमवार देर रात जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने सियाराम दास व उसके स्कूलों की प्रबंधिका रिंटू सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। सियाराम दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रिंटू सिंह फरार है।

सियारामदास कान्वेन्ट स्कूल, एक इंटर कालेज और एक ला कालेज का स्वामी है। ला कालेज का उद्घाटन सन 2015 में हुआ था। मिश्रिख के पुलिस क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात युवती ने यूपी डायल 100 पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस सियाराम दास को उसके आवास से युवती के साथ पकड़ कर थाने लाई।

प्रथम दृष्टया युवती के आरोप सही पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक सियाराम दास व उसके स्कूलों की प्रबंधिका के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ ने बताया कि कथित बाबा सियाराम दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रबंधिका रिंटू सिंह की तलाश की जा रही है।

सियाराम दास मिश्रिख कस्बे में कक्षा आठ तक एक इंगलिश मीडियम स्कूल, एक इंटर कालेज और एक ला कालेज चला रहा है। वह एक डिग्री कालेज खोलने की तैयारी कर रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख