ताज़ा खबरें
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

कानपुर: जिले के रावतपुर गांव में हर साल की तरह इस साल भी राम बारात के दौरान बवाल हो गया। रावतपुर में रविवार सुबह भारी बवाल के बाद शाम को शहर के दक्षिणी क्षेत्र में उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सब कुछ सामान्य था तभी कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया जिससे माहौल इस कदर बिगड़ा कि लोग भड़क उठे और उपद्रवियों के घर के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

देखते ही देखते बवाल बढ़ गया। बवालियों ने पुलिस के वाहन तोड़े और पुलिस चौकी पर भी पथराव कर दिया। पूरे बवाल में एक दर्जन से ज्यादा वाहन आग के हवाले किए गए। पथराव में एसपी साउथ, एक दारोगा सहित कुछ पुलिस कर्मीं भी घायल हो गए।

बवाल को शांत करने और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने रबर की गोलियां, आसू गैस के गोले छोड़े। बवाल के बाद से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। रविवार शाम तकरीबन चार बजे एक जुलूस जूही परमपुरवा से होकर गुजर रहा था। तय रूट से जुलूस के आगे बढ़ने पर पुलिस ने उसे रोकते हुए लोगों को समझाया।

आगरा: सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के चाहे कितने भी दावे कर लें, मगर हालत में सुधार का दूर-दूर तक कोई निशान नहीं। ताजा मामला आगरा का है जहां विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा माचाया। इससे पर्यटकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

– विजयदशमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आगरा किले के पास शस्त्र पूजन का आयोजन किया था। – पूजन के बाद सत्ता में डूबे कार्यकर्ताओं ने दबंगई शुरू कर दी।

– हनुमान मंदिर के पास हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर फायरिंग की।

लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चार से छह अक्टूबर को अमेठी का दौरा करेंगे। हालांकि ज़िला प्रशासन उनसे आग्रह कर चुका है कि वो अपना दौरा पांच अक्टूबर के बाद रखें। अमेठी के डीएम ने इस सिलसिले में कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष को एक खत लिखकर कहा है कि 5 अक्टूबर तक ज़िले का पुलिस बल दशहरे, दुर्गा विसर्जन और मोहर्रम के कार्यक्रमों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहेगा लिहाज़ा उस समय राहुल गांधी के दौरे के लिए क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत होगी। इसलिए राहुल पांच अक्टूबर के बाद दौरा करें।

लेकिन कांग्रेस ने राहुल का कार्यक्रम चार से छह अक्टूबर के बीच ही रखने का फ़ैसला किया है। अमेठी जिला प्रशासन की ओर से जिला कांग्रेस प्रमुख को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकांश पुलिस बल ड्यूटी पर होगा, इसलिए शांति कायम रखने में काफी असुविधा होगी। इसलिए आग्रह है कि इस दौरे का कार्यक्रम पांच अक्टूबर के बाद किसी भी तारीख के लिए पुनर्निर्धारित किया जाए। पत्र पर अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार और पुलिस अधीक्षक पूनम के दस्तखत हैं।

फतेहपुर: दुर्गा पूजा की सामग्री विसर्जित करने यमुना नदी के रायपुर भसरौल घाट गए छह बच्चे नदी में डूब गए। हादसे में एक बालिका समेत दो बच्चों की मौत हो गई। घाट पर मौजूद गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने सगे भाइयों को डूबने से बचा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तेज धारा में बहे दो बच्चों की तलाश कर रही है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के मालिन का डेरा मजरे रायपुर भसरौल निवासी सियाराम की बेटी प्रीती (10) व बेटा प्रिंस (12), राजेन्द्र की बेटियां भूरी (15) व प्रभा (12) और राजेश के बेटे अंकित (10) व रानू (15) सुबह आठ बजे रायपुर भसरौल घाट गए थे। परिजनों के मुताबिक दुर्गा पूजा के समापन पर सभी बच्चे हवन की राख समेत अन्य पूजा सामग्री को विसर्जित करने गए थे। जहां सभी बच्चे यमुना में स्नान करने लगे।

नदी के आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक अचानक एक बच्चा स्नान करते हुए गहरे पानी की ओर जाकर डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में पास ही स्नान कर रहे बच्चे भी कूद पड़े और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख