ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी

लखनऊ/वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मे छेड़खानी के विरोध को लेकर पैदा तनाव के चौथे दिन आज (सोमवार) करीब 1000 छात्र - छात्राओं पर केस दर्ज कर दिया गया है। वहीं घटना को लेकर राज्य सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। लंका इलाके के एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने भेलूपुर के सीओ निवेश कटियार को भी उनके पद से हटा दिया है।

उधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी लाठीचार्ज की घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इस बीच बीएचयू में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है। फिलहाल बीएचयू परिसर में आवागमन बहाल हो चुका है, लेकिन अंदर पीएसी के हजारों जवान तैनात हैं। इस वक़्त परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

सुरक्षा पुख्ता करने की मांग कर रही छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है घटना के तीन दिन बाद वीसी जीसी त्रिपाठी ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि कुछ बाहर के लोग बीएचयू का माहौल खराब कर रहे हैं। वहीं छात्राओं का कहना है कि हमारी एक छोटी सी मांग थी कि हमें सुरक्षा दी जाये, फिर शांतिपूर्वक की जा रही इस धरना - प्दर्शन में लड़कियों पर लाठी चार्ज क्यों की गयी ?

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के एक आवासीय विद्यालय में शनिवार रात का खाना खाने के बाद 24 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। सभी बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की समस्या बताई, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में सभी बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैथरा कस्बे के धुमरी स्थित आरबीए राष्ट्रीय विद्या निकेतन में कक्षा छह के बच्चों ने बीती रात को खाने में चने और आलू खाए थे। इसके बाद उनको पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।

बच्चों की तबियत बिगड़ते देख घबराए स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और और खाने को लेकर स्कूल प्रबंधन की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। फिलहाल सभी बच्चों की हालत में सुधार है।

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शनिवार आधी रात के बाद छात्राओं पर लाठीचार्ज और छात्रों के हिंसात्मक प्रदर्शन की लपटें दूसरे दिन भी उठती रहीं। तनाव को देखते हुए बीएचयू परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। रविवार सुबह से ही बिड़ला छात्रावास के सामने धरना दे रहे छात्रों में से 16 को पुलिस ने शाम करीब पाच बजे गिऱफ्तार कर लिया।

वहीं, विश्वविद्यालय में दो अक्तूबर तक अवकाश घोषित होने के बाद प्रशासन ने हॉस्टल खाली कराना शुरू कर दिया है। शाम तक कई हॉस्टलों से छात्र अपने घर रवाना हो चुके थे। वहीं, छात्र आंदोलन के समर्थन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर बीएचयू जाते वक्त गिरफ्तार कर लिये गये। इसे लेकर कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई।

सीएम ने कमिश्नर को मौके पर भेजा

शनिवार को रात करीब एक बजे महिला महाविद्याय की छात्राओं पर दोबारा हुए लाठीचार्ज के बाद अधिक उग्र हुए आंदोलन की सूचना पर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण को वार्ता के लिए बीएचयू भेजा।

मुरादाबाद: उत्तराखंड के बाजपुर कस्बे की महिला शनिवार सुबह ट्रेन से अपने परिचित से मिलने बिजनौर जा रही थी। ट्रेन में उसे चार युवक मिले। जिन्होंने उसे धोखे से कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पिलाई और उसके बाद चलती ट्रेन में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

महिला का आरोप है कि शराब के नशे में चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। ट्रेन जब हरथला रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरोपी युवकों ने उसे ट्रेन से बाहर उतार दिया और फरार हो गए। शराब के नशे में धुत महिला स्टेशन के बाहर निकलते ही बेहोश हो गई। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले में पुलिस अधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख