ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 60.44 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद के बजट सत्र का आज 5वां दिन है। इस दौरान संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। लोकसभा में पीएम मोदी चर्चा का जबाव दे चुके हैं। वहीं राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है और प्रधानमंत्री आज इस सदन में जबाव देंगे।

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3:30 बजे तक स्थगित

सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही पहले दोपहर दो बजे तक और फिर 3:30 बजे तक स्थगित है। 

संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, हथकड़ी लगाकर पहुंचे सांसद

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्षी सांसद आज अपने हाथों में हथकड़ी लगाकर संसद पहुंचे है। संसद में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा चीफ अखिलेश यादव भी शामिल हैं।

राज्यसभा में जवाब देंगे विदेश मंत्री

विपक्ष का हंगामा देखते हुए विदेश मंत्री इस मामले में राज्यसभा में जवाब देंगे। अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर संसद में जवाब देंगे। वह दोपहर दो बजे राज्यसभा में अपनी बात रखेंगे।

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

अमेरिका के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगातार हंगामा किया। इस पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि ये विदेश नीति का मामला है, इस पर ज्यादा हंगामा करने की जरूरत नहीं है। उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

एक फरवरी को वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट

संसद का बजट सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ है। जोकि 13 फरवरी तक चलेगा। जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग थी, जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही स्थगित रही थी।

वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को 50 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। सबसे ज्यादा बजट रक्षा, ग्रामीण विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दिया गया है. इस बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये तक की आय को टैक्सफ्री कर दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल और एलईडी सस्ते होने का भी एलान हुआ है। केंद्र सरकार ने इस बार कैंसर और कुछ जरूरी दवाओं के दाम भी कम करने का एलान किया है।

4 फरवरी को लोकसभा में बोले थे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चार फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की चर्चा का जवाब दिया था। अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए गांधी फैमिली और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख