ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

मऊ: उत्तर प्रदेश में मऊ के सदर विधानसभा क्षेत्र के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी और सात अन्य लोगों को दोहरे हत्याकांड से आज (बुधवार) एक अदालत ने बरी कर दिया जबकि तीन अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी अमरेश कन्नौजिया, जामवंत उर्फ राजू और अरविंद यादव को दोषी करार देते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

मऊ में शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे के पास यूनियन बैंक के सामने 29 अगस्त 2009 को ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोलीबारी में उनके मित्र राजेश राय और कार चालक शब्बीर घायल हो गये थे। इलाज के दौरान राजेश राय की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में मन्ना सिंह के भाई हरेंद्र सिंह की तहरीर पर शहर कोतवाली में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस ने सदर विधायक मुख्तार अंसारी, उमेश सिंह, रजनीश सिंह, संतोष सिंह, राकेश कुुमार पांडेय, अमरेश कन्नौजिया, अनुज कन्नौजिया, राजू उर्फ जामवंत कन्नौजिया, विनय सिंह, उपेंद्र सिंह, अरविंद यादव और कमलेश यादव के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था।

वाराणसी: बीएचयू परिसर में पिछले दिनों हुई घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात कुलपति प्रो. गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

इस बीच, कुलपति ने विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ 21 सितम्बर को हुई छेड़खानी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि छात्रा मेरी व विश्वविद्यालय की बेटी है। इस घटना के दोषी सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा सम्बन्धी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किया जायेगा।

लखनऊ: राज्य में शिक्षामित्रों को 2.5 वेटेज (भार) अंक मिलेगा। प्राइमरी स्कूलों में अब लिखित परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। प्राइमरी शिक्षकों के एक लाख 37 हजार खाली पदों पर भी लिखित परीक्षा के आधार पर ही भर्ती होगी। गरीबों को 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश देने को लेकर निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा जाएगा।

सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि निजी स्कूलों में शिक्षकों के चयन के मापदंड में बदलाव किया गया है। इसके लिए यूपी बेसिक शिक्षा अध्यापक नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसके तहत प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर की जाएगी। लिखित परीक्षा के 60 अंक और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के 40 अंक होंगे। खास बात यह है कि लिखित परीक्षा में केवल टीईटी पास ही बैठ सकेंगे।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीएचयू की घटना में छात्र-छात्राओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे लेकिन अराजकता फैलाने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कुलपतियों से कहा कि वे छात्रों के साथ संवाद बढ़ाएं।

पांच दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को यहां आए मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर एवं डीएम को बीएचयू की घटना की प्राथमिक जांच सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एक-एक एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट, डिप्टी एसपी और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। वहां पत्रकारों पर लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी छात्र-छात्रा को परेशान न किया जाए। उन्होंने बीएचयू के छात्रों से अपील की कि वे दशहरा बाद आएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख