ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की प्रवक्‍ता पंखुरी पाठक ने यूपी पावर कारपोरेशन में कार्यरत एक व्‍यक्ति पर रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने बकायदा ट्वीट करके सीएम योगी आदित्‍यनाथ, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्‍य सचिव और यूपी पुलिस से सीधे प्रश्‍न किया है कि क्‍या इस पर कोई एक्‍शन लिया भी जाएगा या नहीं।

सपा प्रवक्‍ता पंखुरी पाठक ने बताया कि उन्‍हें सोशल मीडिया पर एक पंकज शुक्‍ला नामक व्‍यक्ति ने कहा कि बलात्‍कार तो तुम्‍हारा भी होना चाहिए, तुम बच कैसे गईं। यह पंकज शुक्‍ला नामक वयक्ति खुद को यूपी पावर कारपोरेशन का कर्मचारी बताता है। इसकी शिकायत यूपी पुलिस समेत आला अधिकारियों के साथ सीएम और ऊर्जा मंत्री तक से की। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

एक तरफ नवरात्र में देवियों की पूजा होती है और दूसरी तरफ खुलेआम ऐसी धमकी मिलती है। इसके साथ ही उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है।

मथुरा: पति पत्नी का रिश्ता एक अनमोल रिश्ता होता है लेकिन उत्तर प्रदेश में मथुरा में इस रिश्ते को तार तार करने का मामला सामने आया है। मथुरा के राया क्षेत्र में एक शिक्षिका ने अपने पति तथा उसके तीन अन्य साथियों पर उसके साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राया इलाके के सूरज गांव की शिक्षिका का आरोप है कि 25 सितम्बर को वह स्कूल से घर लौट रही थी। अल्हैपुर गोंगा रोड पर अपने तीन साथियों विनोद उर्फ बिट्टू, बंटी और एक अन्य के साथ कार से जा रहे उसके पति पंकज उर्फ हरिओम राधिकाधाम कालोनी मांट रोड निवासी ने उसे कार में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पति पंकज एवं उसके साथी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो की तलाश की जा रही है।

कन्नौज: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत बेहद गंभीर है। घटना शनिवार सुबह थानाक्षेत्र के ग्राम नगला झाबर के पास की है जहां कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार सवार सभी लोग पानीपत धागा फैक्ट्री में काम करते थे। त्यौहार मानाने सभी लोग अपने गांव जा रहे थे।

इस गाड़ी में एक महिला प्रेमा को बस्ती जाना था उसके बाद सभी को बिहार जाने वाले थे। ये सभी लोग लखनऊ से ट्रेन पकड़ने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही इतना भयानक हादसा हो गया और चार लोगों की मौत हो गई। महिला प्रेमा देवी (45) पत्नी राम उजागर गुप्ता, निवासी सलेमपुर कुँअर थाना परुषरामपुर जिला बस्ती की मौके पर मौत हो गई। जबकि राज (15) निवासी फैजाबाद ने उपचार के दौरान मेडिकल कालेज तिर्वा में दम तोड़ दिया।

वहीं, दो अन्य 35 से 40 वर्षीय युवकों की भी मौत हुई है। इनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि राहुल के कदम जहां भी पड़ते हैं, वहां कांग्रेस चुनाव हारती है। लिहाजा इस बार यह पार्टी गुजरात का चुनाव हारने जा रही है।

योगी ने नवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी जिस भी राज्य में चुनाव अभियान के लिये जाते हैं, वहां कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ता है। अभी तक जितने भी ऐसे अवसर आये हैं, उनमें उनकी पार्टी पराजित ही हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल के रिकॉर्ड को देखते हुए यह तय हो गया है कि कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव भी हारेगी और भाजपा एक बार फिर वहां परचम लहरायेगी।

राहुल का गुजरात दौरा

गौरतलब है कि राहुल ने पिछले दिनों गुजरात का तीन दिवसीय दौरा किया था और उन्होंने पाटीदारों के बाहुल्य वाले सौराष्ट्र क्षेत्र से अपने अभियान की शुरुआत की थी। सौराष्ट्र पिछले 30 साल से भाजपा का गढ़ माना जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख