ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर): दिल्ली और एनसीआर प्रदूषण के कारण गहरे धुंध की चपेट में है। इसका असर यमुना एक्सप्रेसवे पर भी देखने को मिला। एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते लगभग 24 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और ड्राइवरों को चोटें भी आईं।

यह हादसा जीरो प्वाइंट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था। जीरो विजिबिलिटी के कारण गाड़ियां आपास में टकरा गईं। पहले एक वाहन रास्ते में रखे बोरों से टकराया, जिसे हटाने से पहले ही 100 मीटर तक कई वाहन आपस में टकराते चले गए।

आसपास के लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। घायलों में कुरैश जमीतुल आगरा के जिलाध्यक्ष शरीफ कुरैशी एवं हाजी हीरो शफिया भी हैं।

कानपुर देहात: झींझक नगर पालिका के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिवार से दो लोगों की दावेदारी को दरकिनार कर भाजपा ने तीसरे को टिकट दे दिया। इस पर राष्ट्रपति की भतिज बहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह नौ नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

झींझक नगर पालिका अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित होने के बाद इस बार भाजपा से राष्ट्रपति के परिवार के दो लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था। टिकट मांगने वालों में उनकी भाभी विद्यावती के अलावा भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा कोविंद शामिल थीं। मंगलवार को जारी हुई भाजपा की सूची में उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है।

भाजपा ने सरोजनी देवी कोरी को झींझक से उम्मीदवार घोषित किया है। सूची जारी होते ही दीपा कोविंद ने निर्दलीय ताल ठोंकने का ऐलान किया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है।

यही नहीं अखिलेश यादव ने मंगलवार को अलग से जारी बयान में कहा कि नोटबंदी से गरीब बेहाल हो गए। दर्जनों लोगों की जाने चलीं गईं। लोगों के शादी ब्याह और अंतिम संस्कार तक में अड़चनें पैदा हो गई। उसको लेकर भाजपा सरकार ‘जश्न‘ मनाए यह भारत की जनता का उपहास है।

अखिलेश यादव ने कहा कि 8 नवम्बर 2016 को पांच सौ और हजार रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की अचानक घोषणा के साथ उसके पीछे जो उद्देश्य बताए गए थे, वे सब खोखले थे। सरकार के इस अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय से आर्थिक जगत में अराजकता का माहौल पैदा हुआ है और बेरोजगारी के साथ निर्माण कार्य बंद होने का दंश जनता को झेलना पड़ रहा है।

लखनऊ: नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस बुधवार को ‘काला दिवस’ मनाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। लखनऊ में शाम सात बजे प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फायदा दिखाने के लिए 50 दिन का समय मांगा लेकिन ऐसा किया नहीं। नोटबन्दी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए व्यापक नुकसान, बढ़ती बेरोजगारी, नोटबन्दी के दौरान आम जनता द्वारा दी गई कुर्बानी, किसानों और आम जनता को हुई परेशानियों को लेकर कांग्रेस आठ नवम्बर को प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि हर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियां दिन में बैठकें, नुक्कड़ सभाएं करके नोटबन्दी से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनता को जागरूक करेगी और शाम सात बजे से नोटबन्दी के दौरान हुई दिक्कतों से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जुलूस निकालेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख