ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भगवा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि उसका काम सिर्फ नफरत फैलाना है। वह सिर्फ लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कभी झाडू उठा लेते हैं, तो कभी मास्क पहन लेते हैं।

अखिलेश ने कहा, भाजपा से अब कोई उम्मीद नहीं कर सकते। उसका पहला काम यही है कि नफरत फैलाओ, झगड़ा लगाओ, दूसरों को अपमानित करो। उन्होंने कहा, भाजपा दूसरों पर आरोप लगाती है, लेकिन अब पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज है। बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मेयर भाजपा के हैं, लेकिन पिछले दस-पंद्रह साल में कूड़ा नहीं हटा।

उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कभी नया झाडू आ जाता है, तो कभी दस्ताने और मास्क आ जाते हैं। अखिलेश ने कहा, कभी झाडू लगाना और कभी जेब से ओपियम (अफीम) की पुड़िया निकाल देना। इसके अलावा मैं नहीं समझता कि भाजपा की कोई दिशा है।

इलाहाबाद: इलाहाबाद में एक दरोगा के बेटे की सरेआम जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं बेखौफ युवकों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिटने वाले युवक की चार दिन पहले बिना नंबर की कार के बोनट पर चढ़कर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुई थी। पिटाई के मामले में पुलिस में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।

हालांकि अफसरों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बेरहमी से पिटाई का यह वीडियो इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके का है।

वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि कुछ लड़के एक युवक को घेरे हुए हैं। उन्नीस-बीस साल का यह युवक बेहद घबराया हुआ है और वह बार-बार खुद को छोड़े जाने की गुहार लगा रहा है। अचानक लड़के इस युवक पर टूट पड़ते हैं। कोई उसे चप्पलों से पीटता है तो कोई डंडे से। एक लड़का बेल्ट से भी उस पर वार करता है।

इलाहाबाद: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद से बड़ा नहीं होता, बल्कि अपनी सोच से बड़ा होता है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में आजाद ने कहा कि "हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने बहुत बड़ी कुर्बानी दी प्रधानमंत्री बनकर। प्रधानमंत्री, पद से बड़ा नहीं होता, सोच से बड़ा होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनी सोच की वजह से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से भी ऊपर थे।"

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने भी मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "हमारे प्रधानमंत्री जब मनीला जाते हैं और वहां के किसानों के साथ लहलहाती फसलों के बीच फोटो खिंचाते हैं तो अजीब लगता है। अगर वह हिंदुस्तान के किसानों के साथ फोटों खिंचाते तो साढ़े तीन साल में यहां के किसानों की स्थिति कुछ और होती।"

आगे उन्होंने कहा कि "आप खाट पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाते समय किसानों के बारे में नहीं सोचते। कीटनाशक पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाते समय आपको किसानों का ख्याल नहीं आता।

लखनऊ: लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर लड़ने की बात पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज (शुक्रवार) कहा कि उनकी पार्टी कभी इसके खिलाफ नहीं रही है, लेकिन किसी भी धर्मनिरपेक्ष पार्टी के साथ हम गठबंधन सम्मानजनक सीट संख्या मिलने पर ही करेंगे, वरना पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ गठबंधन के संबंध में पार्टी के पुराने और वर्तमान दोनों ही अनुभव काफी खराब रहे हैं। बसपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, वर्तमान में गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं, चुनावी गठबंधन के तहत बसपा ने कांग्रेस की हारी हुई 25 सीटें अपने लिए मांगी, लेकिन उन्हें यह बात नागवार गुजरी।

इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश की कुल 68 सीटों में से पार्टी ने कांग्रेस से उसकी हारी हुई सीटों में से 10 मांगी, लेकिन उन्होंने इसमें भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख