ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

लखनऊ: नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस बुधवार को ‘काला दिवस’ मनाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे। लखनऊ में शाम सात बजे प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फायदा दिखाने के लिए 50 दिन का समय मांगा लेकिन ऐसा किया नहीं। नोटबन्दी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए व्यापक नुकसान, बढ़ती बेरोजगारी, नोटबन्दी के दौरान आम जनता द्वारा दी गई कुर्बानी, किसानों और आम जनता को हुई परेशानियों को लेकर कांग्रेस आठ नवम्बर को प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि हर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियां दिन में बैठकें, नुक्कड़ सभाएं करके नोटबन्दी से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनता को जागरूक करेगी और शाम सात बजे से नोटबन्दी के दौरान हुई दिक्कतों से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जुलूस निकालेगी।

नोटबंदी के एक साल:जानिए देश ने इस फैसले से क्या खोया और क्या पाया उन्होंने कहा कि कांग्रेस नोटबन्दी के दौरान ‘बलिदान’ देने वाले परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने व मृतक के परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मांग करेगी। यदि मृतक के परिवार की बेटी की शादी है तो उसकी पूरी व्यवस्था कराये जाने से सम्बन्धित प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

लखनऊ में शाम सात बजे कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से जीपीओ तक मोमबत्ती जुलूस निकाला जाएगा।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख