ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव

शाहजहांपुर: देश में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ताजी घटना में रविवार सुबह करीब छह बजे उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद 20 मीटर तक ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रोजा रेलवे स्टेशन के न्यू साइड की है।

पंजाब से चावल लेकर आ रही मालगाड़ी के 2 डिब्बे पूरी तरीके से पटरी से उतर गए। रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना के बाद रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहत का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इस मामले की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। डिब्बों को पटरी पर लाने और पटरी को ठीक करने का काम लगातार जारी है। दो दिन पहले ही चित्रकूट में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हुई थी जिसमें तीन की मौत हो गई थी।

लखनऊ: निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम खराब होने से वोटरों को भारी मायूसी हुई। खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को भी इसका सामना करना पड़ा। वह दिल्ली से मतदान करने राजधानी आए थे। पर जब वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला, तो बिना वोट डाले ही उन्हें वापस होना पड़ा। बहरहाल, वह राजधानी से एक कार्यक्रम में शरीक होने रायबरेली निकल गए।

वाराणसी में भी यही हाल देखने को मिला। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे वीरभद्र का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब मिला। इसके पहले डीजीपी सुलखान सिंह का नाम भी मतदाता सूची से गायब रहा।

रामपुर के विधायक नसीर खां का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं था। राजधानी के लालकुआं वार्ड में सूची में नाम न होने पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस बल मौके पर पहुंची। तालकटोरा थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 1358 मशीन ख़राब होने के बाद खूब हंगामा हुआ। हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ के जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 150 छात्रों का दाखिला रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज को निर्देश भी दिया है कि, वो सभी छात्रों को मुआवजे के तौर पर दस-दस लाख रुपए दे और साथ ही दाखिले के वक्त ली गई फीस भी वापस कर दें।

कोर्ट ने अवैध तरीके से प्रवेश लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने ये जुर्माना आठ हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस बात के लिए आलोचना की कि, उसके आदेश के बावजूद मेडिकल कॉलेज को दाखिला लेने की अनुमति दी गई।

कोर्ट ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ये न्यायिक अनुशासन का उल्लंघन है। पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि, मेडिकल कॉलेज में दाखिले को लेकर हाईकोर्ट कोई भी अंतरिम आदेश पारित न करे।

चित्रकूट: चित्रकुट के मानिकपुर स्टेशन पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस(12741) ट्रेन मानिकपुर स्टेशन पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों के मरने की खबर है। वहीं 8 लोग घायल हो गए। हालांकि रेलवे अधिकारी ने हादसे में किसी की भी मौत की खबर से इंकार कर दिया है। हादसा मानिकपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुआ।

एडीजी आनंद कुमार की सक्रियता से 45 मिनट में राहत कार्य पूरा हुआ। राहत कार्य तेजी से शुरू किया गया है। सभी घायलों को डायल 100 की गाड़ियों से अस्पताल ले जाया गया। हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है।रेलवे के साथ एटीएस कानपुर की टीम हादसे की वजह की जांच करेंगी।

एडीजी लॉ ने की तीन की मौत की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार की मानें तो इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा सुबह चार बजकर 18 मिनट पर हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख