ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पहले सेमेस्टर में इतिहास के पेपर में ट्रिपल तलाक, हलाला और अलालद्दीन खिलजी को लेकर सवाल पूछे गए। जिसके चलते इस तरह का पेपर तैयार करने से यूनिवर्सिटी के छात्र बहुत नाराज है।

बता दें कि इतिहास के पेपर में प्रश्न कुछ इस तरह थे, जैसे- जिल्ले अल्लाह क्या है?, इस्लाम में हलाला क्या है?, अलाउद्दीन खिलजी द्वारा नियत की गई गेहूं की क्या कीमत थी।

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार के प्रश्नों को पूछकर एक विशेष तरह की विचारधारा को थोपने की कोशिश की जा रही है। साथ ही छात्रों का कहना है कि जो चीजें परीक्षा में पूछी गईं, उससे पहले इस प्रकार की चीजें पढ़ाई जानी चाहिए।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी सरकार को ताजमहल और इसके आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए एक ऐसी सर्वागीण योजना बनाने को कहा जो इस ऐतिहासिक धरोहर को एक पीढ़ी के लिए नहीं बल्कि अगले 400 साल तक सहेज कर रख सके।

यह निर्देश जस्टिस मदन बी.लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने दिया। पीठ ने इसके साथ ही ताजमहल और इसके आसपास के पर्यावरण के संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए और उठाए जाने वाले कदमों को 'तदर्थ' करार दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्मारक को महज किसी एक पीढ़ी के लिए नहीं बल्कि अगले 300 से लेकर 400 साल तक संरक्षित किया जाना चाहिए। अदालत ने तुषार मेहता की दलीलों के जवाब में कहा कि किसी नौकरशाही योजना की नहीं बल्कि एक सर्वागीण योजना बनाने की जरूरत है। कोई जल्दी नहीं है। अभी एक अंतरिम रिपोर्ट दी जा सकती है।

नोएडा: नोएडा के चर्चित निठारी कांड के एक और मामले में गुरुवार को फैसला सुनाया गया। सीबीआई की विशेष अदालत में निठारी कांड के नौंवे मामले में मोनिंदर सिंह और सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया। बहस के बाद दोनों को दोपहर 1 बजे फांसी की सजा सुनाई गई।

इससे पहले सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की अदालत में बुधवार को डासना जेल में सजा काट रहा सुरेंद्र कोली पेश हुआ। अंतिम बहस में उसने पांच मिनट तक सीबीआई जांच पर अंगुली उठाई। इसके साथ ही अदालत में कोली की बहस पूरी हो गई। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने कोली के पक्ष का विरोध किया।

शर्मा ने बताया कि बुधवार को अंतिम बहस करने का समय पूर्ण हो गया। अदालत ने सात दिसंबर को निठारी कांड के नौवे मामले में फैसले के लिए दिन सुरक्षित रखा है। पंधेर-कोली पर निठारी कांड में कुल 16 मुकदमे चल रहे हैं। आठ मामलों में विशेष अदालत से फैसला सुनाया जा चुका है। 

मेरठ: कोलकाता में कपड़े की फेरी करने गए मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित आजादनगर निवासी एक युवक को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसको बांग्‍लादेशी बताकर जेल भेज दिया। आरोप है कि युवक ने अपना आधार कार्ड पुलिस को दिखाया तो उन्होंने उसे फाड़कर फेंक दिया। इस मामले का पता युवक के परिजनों को चला तो उनमें हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की आईडी व अन्य कागजात एकत्र किए और उन्हें लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए।

इसके अलावा कोलकता की सीजेएम कोर्ट से भी युवक की वेरिफिकेशन के कागजात एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। आजादनगर निवासी 24 वर्षीय सुहेल पुत्र शाहआलम कपड़े का कारोबार करता है। वह विभिन्न प्रदेशों में अपनी टीम के साथ जाकर कपड़े की फेरी करता है। इस समय वह कोलकता के हावड़ा क्षेत्र में फेरी करने गया हुआ था।

बीती 26 नवम्बर को हावड़ा थाना क्षेत्र में फेरी कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। वहां सुहेल ने पुलिस को अपना आधार कार्ड दिखाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख