ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव

नई दिल्ली: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के स्वागत में पीएम मोदी की तत्परता पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने मोदी के वंशवाद के बयान पर तंज किया है।

अखिलेश ने लिखा है, 'विदेशी मेहमान का स्वागत है! वंशवाद का विरोध करने वाले आज किसी विदेशी वंशज के स्वागत में हाथ बांधे खड़े हैं, ये विरोध का कैसा विरोधाभास है।'

आपको बता दें कि मोदी सरकार हमेशा ही कांग्रेस के परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधती आई है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए भी पीएम मोदी ने कई बार परिवारवाद पर सवाल उठाया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 26 जिलों में आज छुटपुट घटनाओं के बीच करीब 53 फीसद मतदान पड़ा। तीनों चरणों में औसतन कुल 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त एस. के. अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अंतिम चरण में 26 जिलों में पांच नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषदों तथा 152 नगर पंचायतों के विभिन्न पदों के लिये करीब 53 प्रतिशत मत पड़े।

तीनों चरणों को समग्र रूप से देखें तो औसतन लगभग 52.50 प्रतिशत हुआ। वर्ष 2012 में 46.2 फीसद मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि सबसे कम मत प्रतिशत नगर निगम क्षेत्रों में है। नगर निगम में औसतन 41.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं नगर पालिकाओं में 58.15 फीसद और नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत हुआ है।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डीएम अपने नए-नए कारनामों से सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछली बार वे कैबिनेट मंत्री से विवादों की वजह से चर्चा में थे लेकिन इस बार वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, उन्होंने एक ऐसी महिला से शादी की है जो कुछ ही दिनों पहले उनके जनता दरबार में एक फरियादी के तौर पर उनसे मिलने पहुंची थी। लेकिन इसी मुलाकात ने दोनों को एक दूसरे का हमसफर बना दिया।

दरअसल, रायबरेली के डीएम संजय कुमार खत्री कुछ दिनों पहले तक गाजीपुर के जिलाधिकारी थे। उसी तैनाती के दौरान गाजीपुर की ही रहने वाली युवती विजय लक्ष्मी कोई फरियाद लेकर उनसे मिलने पहुंची। लेकिन जब दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों ही एक-दूसरे के परिचित निकले।

बता दें कि संजय खत्री साल 2010 के आईएएस अधिकारी हैं और राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। आईएएस में सेलेक्शन से पहले संजय नई दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे और कोचिंग क्लास करते थे।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के अमार्पुर थाने से कुछ दूरी पर बदमाशों ने हमला कर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक इंद्र बहादुर यादव की हत्या कर दी। मौत से पहले बनाए गए एक वीडियो में हमलावरों के नाम सामने आए हैं। मृतक के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

हत्या के पीछे पांच लाख रुपये के लेनदेन के विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक, केशव नगर रावतपुर निवासी इंद्र बहादुर यादव उर्फ विजययादव (34) करीब डेढ़ साल पहले बजरंग दल का जिला संयोजक था। उसकी ब्रह्मदेव चौराहा पर फर्नीचर की दुकान है।

शुक्रवार शाम विजय घर से बोलेरो लेकर निकला था। बताते हैं कि रावतपुर के केशवनगर के रामकरन के तीन बेटों में दूसरे नंबर के बेटे विजय को शुक्रवार रात अमार्पुर थाने से चंद कदम दूरी पर कुछ लोगों ने रोक लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख