ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हैं। यहां गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्‍या में फरियादी पहुंचे। वहीं एक महिला जनता दरबार में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपनी फरियाद लेकर सीएम के पास पहुंची।

रामपुर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति ने उसको फोन पर ही तलाक दे दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मैं मुख्‍यमंत्री से मिलकर अपना पूरा हाल बताने आई हूं।

ट्रिपल तलाक देने वालों के खिलाफ सरकार सख्‍ती से निपटे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के बावजूद कई मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले अलीगढ़ में एक प्रोफेसर द्वारा ट्रिपल तलाक दिए जाने का मामला सामने आया था।

मंगलवार सुबह जनता दरबार में काफी संख्‍या में लोग अपनी समस्‍याओं को लेकर सीएम के पास पहुंचे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सबकी समस्‍याओं को सुना और वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख