ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव

लखनऊ:उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं। छिटपुट हिंसा, ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान के मामलों को छोड़कर सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

मेरठ, बिजनौर में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान

मेरठ, बिजनौर और शामली में छिटपुट घटनाओं और हंगामे के बीच निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब तक 42 से 44 प्रतिशत मतदान सामने आ रहा है। मेरठ में नगर निगम समेत 16 निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जबकि बिजनौर व शामली में नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए मतदान हो रहा है।

तीनों जिलों में सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। मेरठ में मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद चार-पांच बूथों पर ईवीएम मशीनों में गडबडी के आरोप लगने लगे।

प्रशासन ने आनन-फानन में इन्हें बदलवाया। एक बूथ पर यह आरोप भी लगे कि ईवीएम पर वह वोट किसी को दे रहे हैं और वोट किसी और को जा रहा है।

इस शिकायत के बाद प्रशासन ने मशीन बदलकर लोगों को शांत किया। वोटर लिस्ट में नाम न होने पर समर गार्डन में हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। कई क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में नाम न होने पर हजारों की संख्या में लोग वोट नहीं डाल सके।

आगरा के शहीद नगर और एत्मादुद्दौला के ट्रांस यमुना फेस 2 में मतदान के दौरान हंगामा हो गया। बसपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। मतदाता सूची में नाम न होने पर लोग भड़क गए। उन्होंने भाजपा के पोस्टरों पर अपना गुस्सा उतारा। पथराव भी किया। आक्रोशित लोगों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

बदायूं के चौधरी सराय पुलिस स्टेशन पर फर्जी वोट डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े जमकर मारपीट। पोलिंग स्टेशन पर मारपीट की सूचना पर प्रशासन में मचा हड़कंप पुलिस फोर्स पहुंचा लाठीचार्ज कर भीड़ को दौड़ाया।

इलाके में फोर्स की लाठी मटका अपने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

नगर निकाय चुनाव में मतदान करने का जोश हर किसी में दिखा। क्या बूढ़े और क्या विकलांग या मरीज। हर कोई पहले मतदान की सोच रख कर पोलिंग बूथ की ओर दौड़ता दिखा। बुधवार को आगरा नगर निगम के चुनाव के लिए विकलांग और बूढ़े लोग भी पोलिंग बूथों पर पहुंचे दिखे। ऐसे लोगों को देखकर अन्य लोगों का जोश भी बढ़ता दिखा। ऐसा ही जोश बुधवार को शादी करने से पहले एक दूल्हा-दुल्हन ने दिखाया।

मेरठ के समर गार्डन में बूथ पर हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस लाठीचार्ज कर खदेड़ा, बसपा की मेयर प्रत्याशी के पति की मौजूदगी में हंगामा कर रहे थे लोग, वार्ड के लोगों ने विरोध में वोट डालने से किया इंकार, लोगों का आरोप है कि 15 दिन में तीन बदल दी गई लिस्ट, सूची में अधिकांश लोगों का नही वोट, जमकर नारेबाजी, 11 बजे तक 767 मे से केवल 40 वोट ही पड़े, हंगामा जारी।

बदायूं में भारी संख्या में सुबह-सुबह वोट डालने के लिए भीड़ जुटी। महिलाएं व पुरुषों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लोग मतदान करने के इंतजार में खड़े हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात है। और तलाशी के बीच वोटरों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

कैराना में वोट डालने को लेजर दो पक्षो में झड़प हुई, दो का सिर फूटा, चुनावी गड़बड़ी की आशंका को लेकर पुलिस ने अध्यक्ष पद प्रत्याशियों सहित कई सभासद उम्मीदवारों को लिया हिरासत में, सबको कोतवाली में बिठाया, शामली के कांधला नगर पालिका परिषद के मुख्य लिपिक अकरम अंसारी को पुलिस ने एक उम्मीदवार के पक्ष में काम करने को लेकर हिरासत में लिया बिजनौर के वार्ड नंबर 14 में वोटर ने दरोगा थप्पड़ मारा, लोगों ने किया हंगामा, दरोगा पर कार्रवाई की मांग, अफसरों ने पहुंचकर मामला शांत किया 

चुनाव में गड़बड़ी की आशंकाओं के मद्देनजर सात निकायों के 76 मतदान केंद्रों पर 2200 पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगाए गए हैं, जिले की सीमाओं को सील करते हुए, नगर क्षेत्र में बहिरी वाहनो की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। पोलिंग पर्सेंटेज 9 बजे लिया गया तो नपाप गोण्डा में 7 प्रतिशत, नपाप करनैलगंज में 9 प्रतिशत, नपाप नवाबगंज 6 प्रतिशत, नगर पंचायत परसपुर में 7 प्रतिशत मतदान की खबर है। इसी तरह नपं कटरा में 7 वोट पड़े हैं। नपं खरगूपुर 8 प्रतिशत वोटिंग व नपं मनकापुर में 5 प्रतिशत वोट पोल हुआ है।

ये हैं जिले, जहां होगी वोटिंग

इस चरण में राज्य के 24 जिलों शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़,उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और नक्सलवाद से प्रभावित सोनभद्र जिले में मतदान होगा। पहले चरण में सबसे दिलचस्प चुनाव अयोध्या नगर निगम का माना जा रहा है,जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मेयर पद के लिये किन्नर गुलशन बिन्दु चुनाव मैदान में है। किन्नर के चुनाव लडने की वजह से अयोध्या का चुनाव लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। अयोध्या में पहली बार मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा क्योंकि इसे हाल ही में नगर निगम बनाया गया है। एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 15 सीओ,17 एसओ, 307 सब इंस्पेक्टर, दो हजार कांस्टेबल, 16 सौ होमगार्ड और 36 सेक्शन पीएसी के अलावा सीआरपीएफ फोर्स भी तैनात की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए दो नगर पालिका परिषद एवं 11 नगर पंचायतों को 4 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में सुपर जोनल अधिकारी व सुपर जोनल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख