ताज़ा खबरें
एमपी: विधायक ने ट्रेनी आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती,निर्वाचित है सरकारी विधायक: सांसद सपा
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने रैनबसेरों की उचित व्यवस्था न किए जाने के चलते यूपी सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के हलफनामे पर नाखुशी जाहिर करते हुए यूपी के चीफ सेक्रेटरी को पेश होने के लिए तलब किया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको इस बात की परवाह नही कि लोग सर्द रातों में कैसे जीवन काट रहे है?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 लाख 76 हज़ार लोगों के लिए रैन बसेरे बनाने की जरूरत है, लेकिन अभी तक महज़ 6 हज़ार लोगों के लिए ही यूपी सरकार रैन -बसेरों की व्यवस्था कर पाई है। 13 सितंबर को हुई सुनवाई में भी सुप्रीम कोर्ट ने रैनबसेरों की दुर्दशा पर राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा था कि इसके लिए वो केंद्र से मिले पैसों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने इस आंकड़े पर हैरानी जताई थी, कि राज्यों को मिले 640 करोड़ रुपए में से 412 करोड़ रु खर्च ही नहीं किए गए।

लखनऊ: यूपी कैबिनेट ने प्रदेश में संगठित अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए यूपीकोका विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

कैबिनेट बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को गुंडा, माफिया, अशांति फैलाने वालों, अवैध खनन करने वालों तथा अवैध रूप से वनों की कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए यूपीकोका विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश में अपराधों में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में इस तरह के कानूनों का परीक्षण करने के बाद यूपीकोका विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई है। प्रदेश स्तर पर प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में संगठित अपराध नियंत्रण प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। जिलों में यह डीएम की अध्यक्षता में गठित किया जाएगा। इसके अलावा एक अपीलीय प्राधिकरण का भी गठन किया जाएगा। इसका अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश को बनाया जाएगा।

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लेकिन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गढ़वा गांव से कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर बच्चे का मुड़न कराने के लिए चुनार जा रहे थे। ट्रैक्टर के ड्राइवर आनंद कुमार पटेल ने बताया कि उसके भांजे का मुंडन शीतला धाम में सोमवार को होना था, इसलिए वह अपनी ट्रैक्टर से परिजनों को लेकर भांवा अपनी बहन को लेने जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस नेता को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए। मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस के नेता द्वारा नीच कहना कहां की भाषा है। देश के प्रधानमंत्री के लिये ऐसा कहना गलत है। ऐसा कहने वाले को पार्टी से बाहर करना चाहिए।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश की राजनीति में बहुत बड़ा अंतर आया है। पहले की राजनीति और अब की राजनीति मे बड़ा बदलाव हुआ है। सकारात्मक राजनीति लुप्त हो गयी है। एक दूसरे पर कीचड़ उछालना आम बात हो गयी है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में जो हालात चल रहे हैं और जिस तरह से सरकार चल रही है, सरकार के कामकाज को लेकर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। आगे आने वाले समय में आंदोलन चलाया जायेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख