ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

लखनऊ:उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान बुधवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत शामिल हैं। छिटपुट हिंसा, ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान के मामलों को छोड़कर सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

मेरठ, बिजनौर में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान

मेरठ, बिजनौर और शामली में छिटपुट घटनाओं और हंगामे के बीच निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब तक 42 से 44 प्रतिशत मतदान सामने आ रहा है। मेरठ में नगर निगम समेत 16 निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जबकि बिजनौर व शामली में नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए मतदान हो रहा है।

तीनों जिलों में सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। मेरठ में मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद चार-पांच बूथों पर ईवीएम मशीनों में गडबडी के आरोप लगने लगे।

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हैं। यहां गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्‍या में फरियादी पहुंचे। वहीं एक महिला जनता दरबार में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपनी फरियाद लेकर सीएम के पास पहुंची।

रामपुर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति ने उसको फोन पर ही तलाक दे दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मैं मुख्‍यमंत्री से मिलकर अपना पूरा हाल बताने आई हूं।

ट्रिपल तलाक देने वालों के खिलाफ सरकार सख्‍ती से निपटे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के बावजूद कई मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले अलीगढ़ में एक प्रोफेसर द्वारा ट्रिपल तलाक दिए जाने का मामला सामने आया था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर विजिट का मजाक उड़ाया है। सीएम योगी ने राहुल गांधी के मंदिरों में जाने की घटना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो मंदिरों में इस तरह से बैठते हैं, जैसे वो नमाज पढ़ रहे हों।

लखनऊ में आयोजित एक निजी चैनल के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि 'राहुल गांधी गुजरात में विभिन्न मंदिरों में जा रहे हैं। मैं खुश हूं कि उनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है। मुझे उन पर हंसी भी आती है और तरस भी आता है। उस बेचारे को यह भी नहीं मालूम कि मंदिर में कैसे बैठा जाता है। जब वो काशी विश्वनाथ मंदिर में गये थे, तो वो ऐसे बैठे थे जैसे वो नमाज पढ़ रहे थे। पुजारी को बोलना चाहिए था कि यह मंदिर है न कि मस्जिद।'

बता दें कि गुजरात चुनाव यात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कई बार मंदिरों में जाते हुए देखा गया है। सीएम योगी ने उनके मंदिर जाने की घटना पर कटाक्ष किया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब अपने पुत्र तथा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुर में सुर मिलाने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति लगवाने के मुकाबले में अखिलेश यादव इटावा के सैफई में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति लगवा रहे हैं। मुलायम सिंह यादव भी इस मामले में उनके पक्ष में हैं।

मुलायम सिंह यादव ने गाजियाबाद में आज बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान अखिलेश यादव के समर्थन में हैं। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्रीराम तो सिर्फ उत्तर भारत में पूजे जाते हैं जबकि भगवान श्री कृष्ण उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत में भी पूजे जाते हैं।

गाजियाबाद में मुलायम सिंह यादव आज यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे थे। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैशाली इलाके में आयोजित कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भारत में भले ही भगवान श्रीराम के अनुयायी बहुत से हैं, लेकिन श्रीकृष्ण के अनुयायी भी उनसे कम नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख