ताज़ा खबरें
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती,निर्वाचित है सरकारी विधायक: सांसद सपा
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डीएम अपने नए-नए कारनामों से सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछली बार वे कैबिनेट मंत्री से विवादों की वजह से चर्चा में थे लेकिन इस बार वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, उन्होंने एक ऐसी महिला से शादी की है जो कुछ ही दिनों पहले उनके जनता दरबार में एक फरियादी के तौर पर उनसे मिलने पहुंची थी। लेकिन इसी मुलाकात ने दोनों को एक दूसरे का हमसफर बना दिया।

दरअसल, रायबरेली के डीएम संजय कुमार खत्री कुछ दिनों पहले तक गाजीपुर के जिलाधिकारी थे। उसी तैनाती के दौरान गाजीपुर की ही रहने वाली युवती विजय लक्ष्मी कोई फरियाद लेकर उनसे मिलने पहुंची। लेकिन जब दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों ही एक-दूसरे के परिचित निकले।

बता दें कि संजय खत्री साल 2010 के आईएएस अधिकारी हैं और राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। आईएएस में सेलेक्शन से पहले संजय नई दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे और कोचिंग क्लास करते थे।

इसी दौरान विजय लक्ष्मी भी वहीं आईएएस की तैयारी करती थीं। अक्सर इन दोनों की मुलाकात वहां हो जाया करती थी लेकिन उनकी दोस्ती नहीं हो सकी। इस बीच, संजय खत्री का आईएएस में सेलेक्शन हो गया। वो ट्रेनिंग पर चले गए। विजय लक्ष्मी का सेलेक्शन नहीं हुआ तो वो अपने पैतृक शहर गाजीपुर वापस लौट आईं। मगर, नियति को इन दोनों को मिलाना था। लिहाजा, किसी शिकायत को लेकर जब विजय लक्ष्मी गाजीपुर के डीएम संजय कुमार खत्री से मिलने पहुंचीं तो दोनों की यादें फिर से ताजा हो गईं। इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा।

बाद में दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया। इस बीच संजय का तबादला रायबरेली डीएम के तौर पर हो गया। लेकिन 19 नवंबर को यूपी निकाय चुनावों के बीच संजय ने नई दिल्ली में एक सादे समारोह में विजय लक्ष्मी से शादी कर ली। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के अलावा चंद बाराती ही मौजूद थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख