ताज़ा खबरें
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती,निर्वाचित है सरकारी विधायक: सांसद सपा
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब

मेरठ: कोलकाता में कपड़े की फेरी करने गए मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित आजादनगर निवासी एक युवक को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसको बांग्‍लादेशी बताकर जेल भेज दिया। आरोप है कि युवक ने अपना आधार कार्ड पुलिस को दिखाया तो उन्होंने उसे फाड़कर फेंक दिया। इस मामले का पता युवक के परिजनों को चला तो उनमें हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की आईडी व अन्य कागजात एकत्र किए और उन्हें लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए।

इसके अलावा कोलकता की सीजेएम कोर्ट से भी युवक की वेरिफिकेशन के कागजात एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। आजादनगर निवासी 24 वर्षीय सुहेल पुत्र शाहआलम कपड़े का कारोबार करता है। वह विभिन्न प्रदेशों में अपनी टीम के साथ जाकर कपड़े की फेरी करता है। इस समय वह कोलकता के हावड़ा क्षेत्र में फेरी करने गया हुआ था।

बीती 26 नवम्बर को हावड़ा थाना क्षेत्र में फेरी कर रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। वहां सुहेल ने पुलिस को अपना आधार कार्ड दिखाया।

आरोप है कि पुलिस ने उसका आधार कार्ड फाड़कर फेंक दिया। उसके बाद पुलिस ने उसको बांग्‍लादेश का नागरिक बताते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और चालान कर उसे जेल भेज दिया।

सुहेल के साथ रहे उसके साथियों ने फोन पर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। साथ ही किसी तरकीब से थाने से उसकी चालानी रिपोर्ट की प्रति भी निकलवा लाए। चालान रिपोर्ट में सुहेल का पता गांव कोयला तहसील मुरारीकाटी थाना कालारोआ जिला सतकिरा बांग्‍लादेश बताया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख