सहारनपुर: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में दलित हिंसा के एक नये मामले पर फिर हंगामा खड़ा हो गया है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की यहां हत्या कर दी गयी है, जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस मामले में महाराणा प्रताप जयंती के चार आयोजकों दीपक राणा, शेर सिंह राणा, उपदेश राणा और नागेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
यह आरोप लगाया गया है कि इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब राजपूत भवन में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी जा रही थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने कमल वालिया के भाई को गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंटरनेट बंद-
इस घटना के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैले और तनाव या हिंसक माहौल नहीं बने। पिछले साल भी सहारनपुर में जातीय हिंसा हुई थी।
सचिन वालिया के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसे भगवा पट्टा पहने बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी। परिजनों के गुस्से के कारण सचिन वालिया का पोस्टमार्टम देर रात संभव हो सका। आधी रात बाद परिजनों ने पुलिस को शव सौंप दिया और उसके बाद पोस्टमार्टम शुरू हो पाया।