ताज़ा खबरें
कन्नड़-मराठी विवाद: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं निलंबित
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जानलेवा बनी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य जख्मी हो गये। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात तथा बारिश के कारण मकान गिरने इत्यादि वर्षाजनित हादसों में कुल 16 लोगों की मौत हो गयी। इनमें शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा सीतापुर में तीन, अमेठी तथा औरैया में दो-दो और लखीमपुर खीरी, रायबरेली एवं उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की वर्षाजनित दुर्घटनाओं में मौत हुई है।

पूरे प्रदेश में ऐसे हादसों में 12 लोग जख्मी भी हुए हैं। इसके अलावा कुल 461 मकान अथवा झोपड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। शाहजहांपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कांठ क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कांठ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर गांव में कल शाम कुछ लड़के खेतों में पशु चरा रहे थे। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई जिस से बचने के लिए वे बच्चे एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान उस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में विशेष श्रेणी (दिव्यांग, सेनानी आश्रित, एक्स सविर्समैन) के आरक्षण पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही कहा कि इस दौरान की गई नियुक्तियां याचिका के निर्णय पर निर्भर करेंगी। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने आशीष सिंह व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है।

याचिका में कहा गया है कि 11 फरवरी 2011 की एनसीटीई की गाइडलाइन में कहा गया है कि अर्हता वाली परीक्षा में सरकार विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दे सकती है। इसी आधार पर टीईटी में विशेष श्रेणी को पांच फीसदी आरक्षण का लाभ दिया गया। 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों यह लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि यह भी अर्हता परीक्षा है।

रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि मेरे खिलाफ राष्ट्रद्रोह के दो वारंट हैं। मैं गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा हूं। मैने बच्चों की तालीम का इंतजाम किया तो मैं राष्ट्रद्रोही हो गया? आजम खां शनिवार को जौहर यूनिवर्सिटी में लॉ फैकल्टी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। आजम खां ने कहा कि राष्ट्रीय झंडा मुस्लिम खातून सुरैया तैयब ने बनाया था। गांधी टोपी भी बी. अम्मा ने बनाई थी। दोनों महिलाएं मुस्लिम थीं। मैने बच्चों की तालीम का इंतजाम किया है तो मुझ पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगा है। मेरे खिलाफ रामपुर के थानों में राष्ट्रद्रोह के दो वारंट हैं। मैं गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा हूं।

देश के हालात क्या हैं, सब जानते हैं। लोकतंत्र का गला घोटने के लिए हर रोज नए मंसूबे तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो जाएगा। कीमतें बढ़ाने वालों को इससे कोई मतलब नहीं है। सहारनपुर में इंसाफ मांगने वाले दलित जेल में बंद हैं। वे मुर्दा जानवरों की खाल उतारते थे। चरम पर पहुंची बेरोजगारी बदनसीबी है।

वाराणसी: वाराणसी आने वाले पर्यटक अब आलीशान क्रूज पर सवार होकर गंगा के घाटों और भव्य गंगा आरती का नजारा ले सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में क्रूज का उदघाटन कर दिया है। मुख्‍यमंत्री योगी ने खिड़किया घाट पर मंत्रोच्चार के बीच अलकनंदा क्रूज का रिबन काटकर शुभारंभ किया। मुख्‍यमंत्री ने इस क्रूज में बैठकर खिड़किया घाट से भैंसासुर घाट तक का सफर भी किया। इसके बाद अब इस क्रूज को आम जनता के लिये खोल दिया गया है।

सोमवार से सैलानी अब इस पर सफर कर गंगा आरती का आनंद उठा सकेंगे। स्टार्टअप इंडिया के तहत नार्डिक क्रूजलाइन अस्सी घाट से पंचगंगा घाट के बीच डबल डेकर क्रूज का संचालन करेगी। खास बात यह है कि पार्टी, बिजनेस मीटिंग, शादी-विवाह यहां तक कि रुद्राभिषेक जैसे आध्यात्मिक आयोजन भी इसमें कराए जाएंगे। क्रूज का विधिवत उद्घाटन 15 अगस्‍त को ही हो गया था, लेकिन इसके शुभारंभ के लिये मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की राह देखी जा रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख