ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

देवबंद: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार शाम जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल उलूम के मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात कर करीब 15 मिनट तक बंद करने में गुफ्तगू की। दोनों ने बताया कि यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। मंगलवार शाम भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से उनके निवास पर मुलाकात की। इसको लेकर कयासबाजी का दौर जारी रहा। कमरे से बाहर आने पर चंद्रशेखर और मौलाना ने मीडिया से कहा कि इस मुलाकात की कोई मायने न निकाला जाए।

चंद्रशेखर ने सिर्फ इतना कहा कि वह शोषित, पिछड़े और वंचित समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं और इन तबकों को अपना हक लेने के लिए एक मंच पर आना होगा। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। हालांकि, चंद्रशेखर के देवबंद आने की सूचना पर जहां दारुल उलूम के तलबा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौलाना के घर के बाहर जमा थे और उनमें उत्सुकता थी कि क्या बात ह़ुई है।

सूत्रों की मानें तो भीम आर्मी दिल्ली में कोई सम्मेलन करने का मन बना रही है। इसका न्यौता भी मौलाना अरशद मदनी को दिया गया है। हालांकि, सम्मेलन किस उद्देश्य से किया जा रहा है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका। उधर सहारनपुर दंगे के आरोपी मोहर्रम अली पप्पू और ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चन्द्रशेखर से मुलाकात कर दलित-मुस्लिम गठजोड़ को मजबूत करने की बात कही।

चंद्रशेखर से मिलने के लिए अब लेना होगा टोकन

जेल से बाहर आने के बाद बधाई देने के लिए काफी संख्या में लोग मिलने आ रहे हैं, लेकिन अब कोई व्यक्ति उनसे सीधे नहीं मिल सकता। इसके लिए पहले समय लेने के साथ ही टोकन लेना पड़ेगा। इतना ही नहीं, मिलने वालों का स्मार्ट फोन भी बाहर रखवा लिया जाएगा। इससे भीम आर्मी जरूरत पड़ने पर मिलने वाले लोगों के संबंध में साक्ष्य उपलब्ध करा सकेगी। सेल्फी और वीडियो बनाने के कारण फोन के लिए मना किया गया है। चंद्रशेखर ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।

सहारनपुर न आएं, मैं खुद मिलने आऊंगा

चंद्रशेखर ने भीम आर्मी के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर कर के कहा कि दूर-दूर से लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। यहां तक पहुंचने के लिये लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चंद्रशेखर ने दूर-दराज के लोगों से अपील की है कि वे सहारनपुर तक न आएं। कुछ समय बाद वह खुद सहारनपुर से निकलकर देशभर में सभाएं करेंगे। उन्होंने बहुजन समाज से एकजुट रहने का आह्वान किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख