ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। यहां पीएम मोदी ने तकरीबन छह सौ करोड़ रुपये की सौगात दी। पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इनमें आईपीडीएस की 362 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण है जबकि शिलान्यास होने वाली योजनाओं में बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र व रीजनल सेंटर ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रमुख हैं।

भविष्य की तकनीक के प्रति हमारा आकर्षण है:

पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है तो दूसरी तरफ अटल इन्क्यूबेशन सेंटर भी शुरू हुआ है। हम सभी को जितना अपनी पुरातन संस्कृति और सभ्यता पर गर्व है, उतना ही भविष्य की तकनीक के प्रति हमारा आकर्षण भी है।

 

काशी आज हेल्थ हब के रूप में उभरने लगा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी आज हेल्थ हब के रूप में उभरने लगा है, बीएचयू में आधुनिक ट्रॉमा सेंटर हजारों लोगों के जीवन को बचाने का काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि नए कैंसर और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल लोगों को इलाज की आधुनिक सुविधाएं देंगे, बीएचयू ने एम्स के साथ एक वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने के लिए समझौता किया है।

आसपास के गांवों को भी सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाई गई

पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों को भी सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। सांसद के रूप में जिन गांवों को विशेष रूप से विकसित करने का जिम्मा मेरे पास है उनमें से एक नागेपुर गांव के लिए आज पानी के एक बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है

मुख्य पार्कों का विकास और सौंदर्यीकरण किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सारनाथ में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था की गई है, वाराणसी के बड़े और मुख्य पार्कों का विकास और सौंदर्यीकरण किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि बुद्धा थीम पार्क, सारंग नाथ तालाब, गुरुधाम मंदिर, मारकंडेय महादेव मंदिर जैसे अनेक स्थलों का सुंदरीकरण किया जा चुका है।

'रोशनी से अतिथियों का सत्कार करते हैं'

पीएम मोदी बोले- हमारे घाट अब गंदगी से नहीं रोशनी से अतिथियों का सत्कार करते हैं। आज काशी में ना सिर्फ आना-जाना आसान हो रहा है बल्कि शहर के सौंदर्य को भी निखारा गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से परिवर्तन का ये अभियान निरंतर जारी है, मां गंगा के जल में अब नावों के साथ क्रूज़ की सवारी भी संभव हो पाई है।

विकास के गवाह एयरपोर्ट आने वाले लोग भी बन रहे हैं

पीएम ने कहा कि वाराणसी में हो रहे विकास के गवाह, यहां एयरपोर्ट पर आने वाले लोग भी बन रहे हैं। हवाई जहाज से बनारस आने वाले लोगों और टूरिस्टों की संख्या में निरंतर बढोतरी हो रही है।

स्टेशन पर नई काशी की तस्वीर दिखती है

 

पीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को वाराणसी कैंट स्टेशन की खुशी में तस्वीर शेयर करते हुए देखता हूं तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है। उन्होंने कहा कि वाराणसी आने वालों को स्टेशन पर ही नई काशी की तस्वीर दिखाई देती है।

बिजली तारों को जमीन के भीतर बिछाने का काम चल रहा है

पीएम मोदी बोले कि सांसद बनने से पहले भी जब मैं यहां आता था, तो शहर भर में बिजली के लटकते तारों को देखकर हमेशा सोचता था, कि आखिर कब बनारस को इससे मुक्ति मिलगी? आज शहर के एक बड़े हिस्से से लटकते हुए तार गायब हो गए हैं। बाकी जगहों पर भी इन तारों को जमीन के भीतर बिछाने का काम तेज़ी से जारी है।

काशी की परंपराओं को संजोते हुए बदलाव लाने का प्रयास कर रहे

पीएम मोदी ने कहा कि हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं वो उसकी परंपराओं को संजोते हुए, उसकी पौराणिकता को बचाते हुए किया जा रहा है। अनंत काल से जो इस शहर की पहचान रही, उसे संरक्षित करते हुए, इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है

पीएम ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने बटन दबाकर 557 करोड़ रुपए से लागत वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी के हर घर तक बिजली लाइन पहुंचाने और हर घर को रौशन करने के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आज शुभारंभ हो रहा है, इसके लिए भी मैं पीएम मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख