ताज़ा खबरें
गुजरात मॉडल सिर्फ छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज: कांग्रेस
केरलः नफरती भाषण मामले में बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज को जेल भेजा गया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत

लखनऊ: एनडीए में भाजपा के साझीदार अपना दल (सोनेलाल) ने भी अब प्रदेश भाजपा और सरकार से कई मुद्दों पर नाराजगी साफतौर पर जता दी है। सोमवार को लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशीष सिंह पटेल और पार्टी की संरक्षक और केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मीडिया से मुखातिब हुए। अनुप्रिया ने कहा कि दिक्कत केन्द्र से नहीं बल्कि प्रदेश की सरकार और भाजपा की प्रदेश इकाई से है। दिक्कतें दूर हुईं तो ही लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव एनडीए के सहयोगी दल के रूप में लड़ने या न लड़ने की मंशा पूछे जाने पर अनुप्रिया ने कहा कि अगर समस्याएं हल हुईं, तो ही गठबंधन में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही हस्तक्षेप करेगा और उत्तर प्रदेश में आ रही दिक्कतें दूर होंगी।

नई दिल्ली: अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव के कार्यालय ने एक ही दिन में 13 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी। सीबीआई ने कहा कि अखिलेश यादव के पास कुछ समय के लिए खनन विभाग भी था और उन्होंने 14 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी, जिसमें 13 पट्टों को 17 फरवरी 2013 को मंजूरी दी गई थी। ऐसा ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए किया गया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया कि 2012 की ई-टेंडर नीति का उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी हासिल करने के बाद 17 फरवरी को हमीरपुर की जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने खनन पट्टे दिये थे। इलाहबाद हाईकोर्ट ने 29 जनवरी 2013 को आदेश दिया था कि खनन संबंधी जो लीज पहले दी गई हैं उन्हें रद्द किया जाए तथा आगे जो भी लीज दी जानी है वह ई-टेंडरिंग प्रकिया के माध्यम से दी जाए।

लखनऊ: भाजपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अवैध खनन घोटाले में कानून अपना काम कर रहा है और इसमें राज्य सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि राज्य में अवैध खनन घोटाले की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है। इसका राज्य सरकार से कुछ लेना देना नहीं है। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा, अखिलेशजी, आप लूट नहीं मचा सकते और इस पर अपना सीना नहीं ठोंक सकते। आपने लोगों को लूटा है और कानून अपना काम कर रहा है।”

सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 में हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और जांच के लिए यह मामला केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था। उन्होंने कहा, “सीबीआई अपना काम चुनाव या गठबंधन को ध्यान में रखकर नहीं करती।”

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन का ‘एकाध हफ्ते’ में एलान होने के संकेत देते हुए रविवार को कहा कि सपा और बसपा भाजपा के ही सिखाये पाठ पर अपना गणित दुरूस्त कर रहे हैं। अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सपा-बसपा के गठबंधन की औपचारिक घोषणा के समय के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘गठबंधन का समय भी पता लगेगा आपको। बस, एकाध हफ्ते की बात है।’’उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो गणित सबको सिखाया......भाजपा ने अपना गणित ठीक करने के लिये देश में ना जाने कितने गठबंधन किये। शायद सपा-बसपा भी अपना गणित दुरूस्त कर रहे हैं।

गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की सम्भावनाओं के सवाल पर अखिलेश ने कहा ‘‘गठबंधन के दोनों नेताओं को तय करना है कि कांग्रेस साथ होगी या नहीं।’’ हालांकि सपा अध्यक्ष ने गठबंधन के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख