ताज़ा खबरें
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

झांसी: पुष्पेन्द्र एनकाउंटर कांड दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच कर रही पुलिस पुष्पेन्द्र की मौत हत्या या एनकाउंटर में हुई की गुत्थी सुलझाने में लगी है। पुष्पेंद्र के एनकाउंटर के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काफी संख्या में लोग मोंठ तहसील में धरने पर बैठे थे। प्रदर्शनकारियों में आम चुनावों के दौरान वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सुर्खियों में आए फौजी तेज बहादुर शामिल हैं। हालात पर नियंत्रण बना रहे इसके लिए पुलिस ने आज गुरुवार को मौके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 प्रदर्शनकारियों को जेल भेज दिया है। 40 प्रदर्शनकारियों को जेल भेजने की कार्रवाई अखिलेश यादव के वहां आने से कुछ घंटे पहले की गई। इस कार्रवाई के पीछे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का तर्क दिया है।

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए और यही देश के लिए सवोर्त्तम होगा। मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि बाबरी मस्जिद - राम जन्म भूमि प्रकरण पर सुनवाई के बाद आने वाले फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहना चाहिए।

मायावती ने ट्वीट किया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सवोर्त्तम होगा सुप्रीम कोर्ट की एक विशेष पीठ राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण की सुनवाई कर रही है जिसकी अंतिम तिथि 18 अक्टूबर घोषित की गयी है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार रात अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह राज बब्बर की जगह लेंगे। राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, आराधना मिश्रा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। आराधना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं। चालीस वर्षीय अजय कुमार पर भरोसा जताकर कांग्रेस ने युवा चेहरे को मौका दिया है।

लल्लू कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2012 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे अजय कुमार लल्लू कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। उन्हें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की। लल्लू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने के साथ ही चार उपाध्यक्ष और 12 महासचिव बनाए गए हैं।

अमरोहा: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आए एक जैश आतंकी का उत्तर प्रदेश के अमरोहा के साथ कनेक्शन की आशंका जताई गई है। सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि गोपनीय ढ़ंग से जांच चल रही है, कभी भी एनआईए की टीम इसको लेकर यहां दस्तक दे सकती है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर स्थानीय पुलिस व जिम्मेदार अन्य एजेंसियां कोई टिप्पणी नहीं कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला से एक जैश आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी वहां एक घर में छुपा था।

इस बाबत सटीक सूचना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकी के कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं। उधर, बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी के अमरोहा से जुड़ाव की आशंका जताई गई है। वह यहां कभी आया था या फिर यहां किस के वह संपर्क में था, इस बाबत खुफिया एजेंसियां गहराई से पड़ताल में जुटी है। सूत्रों की माने तो इसी पड़ताल को लेकर एनआईए टीम जल्द ही जिले में दस्तक भी दे सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख