ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार रात अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह राज बब्बर की जगह लेंगे। राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, आराधना मिश्रा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। आराधना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं। चालीस वर्षीय अजय कुमार पर भरोसा जताकर कांग्रेस ने युवा चेहरे को मौका दिया है।

लल्लू कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं। 2012 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे अजय कुमार लल्लू कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। उन्हें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की। लल्लू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने के साथ ही चार उपाध्यक्ष और 12 महासचिव बनाए गए हैं।

 

पिछड़ी जाति से ताल्लुक

अजय कुमार लल्लू पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं। वह पिछड़ी कही जाने वाली कानू जाति से ताल्लुक रखते हैं। वह सामाजिक न्याय के मुद्दे पर मुखर भी हैं, और यूपी में हर मसले को उठाने को लेकर तत्पर रहते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख