ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार का काम करने का तरीका रागद्वेष और बदले की भावना का है। इसी से प्रदेश में अन्याय, अनाचार और भ्रष्टाचार दिनोंदिन बढ़ रहा हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति समाप्त प्राय: है। कर्जदार किसान, नियुक्ति से वंचित शिक्षामित्र, बेरोजगार युवा, गुण्डों से तंग किशोरियां आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश को भाजपा के कारनामों ने ‘हत्या प्रदेश‘ बनाकर रख दिया है, जिस पर देश ही नहीं विदेशों तक में उंगलियां उठाई जाने लगी हैं।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, लखनऊ के निगोहां में भूख से मौत हुई। बाराबंकी में एलएलबी की रेप पीड़िता छात्रा ने पुलिसिया लापरवाही से तंग आकर आत्महत्या कर ली। राम सनेही घाट बाराबंकी में एक बैद्य की हत्या हो गई है। बांदा में एक व्यापारी की लूट के बाद हत्या हुई। उसकी आंख भी फोड़ दी गई। नोएडा में एक कम्पनी के रीजनल मैनेजर की लूट कर हत्या कर दी गई। आज ही लखनऊ में एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

वाराणसी: वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) को शानदार सफलता मिली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को करारी मात देते हुए एनएसयूआई ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है। पिछले साल सभी सीटों पर एबीवीपी ने सफलता हासिल की थी। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के शिवम शुक्ला ने एबीवीपी के हर्षित पांडेय से दो गुना से भी ज्यादा वोट हासिल किये। उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश कुमार मिश्र और पुस्तकालयमंत्री पद पर रजनीकांत दूबे चुने गए।

खराब मौसम के बीच बुधवार को मतदान की शुरूआत हुई। दोपहर बारह बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी लेकिन 50.82 फीसदी ही वोटिंग हो सकी। कुल 1950 वोटों में 991 वोट पड़े। इसमें 931 छात्र और 60 छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान और तीन बजे मतगणना शुरू हुई। करीब साढ़े पांच बजे चुनाव अधिकारी प्रो.शैलेश कुमार मिश्र ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। इसके बाद कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल ने नए पदाधिकारियों को संस्कृत में शपथ दिलाई।

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लाख कोशिश कर ले लेकिन समाजवादी सरकार के विकासकार्यों को ढंक नहीं सकती है। भाजपा के लोग दिल बहलाने के लिए सपा सरकार के कामों को कब तक अपना काम बताते रहेंगे? अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में यह बात कही। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा वह धूल उड़ाकर धुंध पैदा करने की साजिश तो कर सकती है लेकिन सच्चाई से राज्य की जनता अवगत है। इसलिए वह सपा को हर हाल में सन् 2022 में सत्ता में लाएगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2020 के प्रारम्भ के साथ जनता को उम्मीद थी कि भाजपा सरकार जनहित की दिशा में कोई कदम उठाएगी लेकिन भाजपा की सरकार ने तो नए वर्ष के साथ ही नई समस्याएं पैदा करना शुरू कर दिया है। अर्थ व्यवस्था तो सुधरी नहीं, मंहगाई चरम पर पहुंच गई है। भाजपा की सरकारों में संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है। फिजूल के मुद्दों में उलझाए रखकर भाजपा सरकार समय की बर्बादी कर रही है। सरकारी शह पर विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर आघात हो रहा है और उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएए का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस की बर्बरता और लाठीचार्ज के आरोपो पर योगी सरकार को नोटिस जारी किया है । कोर्ट ने समाचार पत्रों में छप रही ऐसी घटनाओं पर जवाब मांगा है। मुंबई के एक अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा ईमेल के जरिए भेजे गए पत्र पर स्वत संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि नियत की है।

अधिवक्ता अजय कुमार द्वारा भेजे गए ईमेल में न्यूयॉर्क टाइम्स और द टेलीग्राफ में प्रकाशित समाचारों का हवाला दिया है जिसमें यूपी पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर बर्बर बर्ताव करने का आरोप लगाया गया है।

पत्र में कहा गया है कि देश की छवि पूरी दुनिया में ख़राब हो रही है। पत्र में इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार जिसमें मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में बच्चों की निर्मम पिटाई का हवाला दिया गया है। पीठ ने हाइकोर्ट के अधिवक्त फरमान नकवी और रमेश कुमार यादव को याचिका में न्याय मित्र नियुक्त किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख