वाराणसी: वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) को शानदार सफलता मिली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को करारी मात देते हुए एनएसयूआई ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है। पिछले साल सभी सीटों पर एबीवीपी ने सफलता हासिल की थी। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के शिवम शुक्ला ने एबीवीपी के हर्षित पांडेय से दो गुना से भी ज्यादा वोट हासिल किये। उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश कुमार मिश्र और पुस्तकालयमंत्री पद पर रजनीकांत दूबे चुने गए।
खराब मौसम के बीच बुधवार को मतदान की शुरूआत हुई। दोपहर बारह बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी लेकिन 50.82 फीसदी ही वोटिंग हो सकी। कुल 1950 वोटों में 991 वोट पड़े। इसमें 931 छात्र और 60 छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान और तीन बजे मतगणना शुरू हुई। करीब साढ़े पांच बजे चुनाव अधिकारी प्रो.शैलेश कुमार मिश्र ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। इसके बाद कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल ने नए पदाधिकारियों को संस्कृत में शपथ दिलाई।
शपथ के बाद यूनिवर्सिटी में किसी प्रकार का कोई जुलूस न निकले और किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए पुलिस ने विजयी प्रत्याशियों को उनके घर पहुंचवाया।
इससे पहले मतदान के दौरान राष्ट्रीय छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दक्षिणी द्वार पर सुबह से ही जमा रहे। दोनों दलों के बीच खूब नारेबाजी होती रही। कई बार झड़प की नौबत भी आ गई। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। छात्रों की भीड़ के कारण जगतगंज-तेलियाबाग मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।
खराब मौसम को देखते हुए प्रत्याशियों को पहले से ही कम मतदान की आशंका थी। यही वजह रही कि अंतिम समय तक वोट देने वाले छात्रों को रिझाने की कोशिश होती रही। महामंत्री पद का एक प्रत्याशी जमीन पर लेट कर वोट मांगता रहा। कई प्रत्याशी पैर भी पकड़ रहे थे। एक प्रत्याशी के पिता परिसर के बाहर सक्रिय नजर आए।