ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बेंगलुरू: बेंगलुरु के सबसे बड़े जलाशय बेलांदुर झील के अत्यधिक प्रदूषित होने के कारण निकली आग से आसपास के इलाकों में रहने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने सीवेज, रसायनों और मलबे से भरी झील से धुएं का गुबार निकलते हुए देखा। दमकल अधिकारियों ने बताया कि झील के बीच के हिस्से में आग लगी थी। झील में धुआं उठने और आग लगने की तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

विभिन्न सरकारी एजेंसियां और रक्षा कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। झील में बार-बार पैदा होने वाले इस समस्या की ओर सिविक एजेंसियों की उदासीनता को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित के नेतृत्व में एएससी के 5,000 जवानों के दल ने झील में आग पर काबू पाया।

इंफोटेक हब के समीप 1,000 से अधिक एकड़ में फैली यह झील अत्यधिक दूषित है। शहर में पैदा होने वाले मल का 60 फीसदी हिस्सा इस झील में आता है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने प्रदूषण को रोकने में नाकाम रहने तथा झील को उसका प्राचीन गौरव वापस दिलाने के लिए कुछ खास ना करने को लेकर सरकार और विभिन्न एजेंसियों की खिंचाई की थी लेकिन इसके बावजूद झील की हालत बदतर है।

बेंगलुरु: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की राजनीति के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खुद को 'पांडव' बताते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने चुनाव को जंग बताते हुए कहा कि हमारी नीति और काम सच के रास्ते पर चलना है।

उन्होंने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा, चुनाव युद्ध की तरह है। हम पांडव हैं जो सही रास्ते पर चलते हैं और भाजपा कौरव है जो गलत रास्ते पर चलती है।

कर्नाटक में इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। पिछले दिनों पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य का दौरा कर कांग्रेस को हिंदू विरोधी करार दिया था। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) को 'हिदुत्व चरमवादी' कहा था।

बेंगलुरु: कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास एक बस के झील में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। शनिवार की सुबह हुए इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

केएसआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि करीब साढ़े तीन बजे सुबह बस के अनियंत्रित होने के कारण ये दुर्घटना हुई। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि केएसआरटीसी की वॉल्वो बस बेंगलुरु से धर्मस्थल जा रही थी जिसमें कुल 43 यात्री सवार थे। जो बेंगलुरु से रात पौने बारह बजे के करीब चली थी।

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले तेज होती सियासी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कहा कि भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल के भीतर भी आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा, 'वह अपने आप में आतंकी है।

भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के भीतर आतंकी हैं।' कर्नाटक में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और पिछली बार की ही तरह इस बार भी वहां चुनावी टक्कर सत्तारुढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच है।

गौरतलब है कि कर्नाटक के भाजपा प्रमुख ने सिद्धारमैया पर चुनाव के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया था, जिस पर पलटवार करते हुए उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को 'आतंकी संगठन' बता डाला।

उन्होंने कहा, 'चाहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) हो, या सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई), बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद या कोई और संगठन....अगर वह किसी समाज में सौहार्द्र की भावना को बिगाड़ने का काम करते हैं या नफरत फैलाते हैं या सांप्रदायिकता, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख