ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

गडग/टुमकूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी हार के बाद वह ‘पंजाब, पुडुचेरी, परिवार’ कांग्रेस हो जाएगी। इस चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही मोदी ने सिद्धारमैया सरकार पर अपना प्रहार तेज कर दिया और आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के लिए ‘भ्रष्टाचार टैंक’ हो गयी है जिसकी पाइपलाइन दिल्ली से जुड़ी है और ‘जहां पैसा सीधे पहुंचता है।’ उन्होंने शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व पर टिकटों, पार्टी पदों और यहां तक कि मुख्यमत्री पद की नीलामी करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने गडग में एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘15 मई (जब चुनाव नतीजा घोषित हो जाएगा) के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी।’’ उन्होंने भविष्यवाणी की कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी। मोदी ने कांग्रेस पर पार्टी के टिकटों एवं पदों को नीलाम करने का आरोप लगाया तथा याद किया कि कैसे विभिन्न घोटालों से पिछली संप्रग सरकार हिल गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर घोटाले, कोयला घोटाले, सीडब्ल्यूजी घोटाले और कई अन्य घोटालों के बाद कांग्रेस ने अब बोली लगाओ प्रणाली शुरू की है, टिकट वितरण के लिए, नेताओं के चयन के लिए और मुख्यमंत्री चुनने के लिए भी बोली लगती है।’’

तुमकूर ( कर्नाटक ): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जेडी ( एस ) के बीच ‘‘ गुप्त ’’ समझौता हुआ है और एच डी देवगौड़ा की पार्टी कांग्रेस का ‘‘ बचाव ’’ कर रही है। मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्षों से सिर्फ वोट बटोरने के लिये गरीबी हटाने की बात करती रही है जबकि असल में उसने किसानों और गरीबों की अनदेखी की । उन्होंने कहा , ‘‘ चुनावी सर्वेक्षण , राजनीतिक पंडित ... हर किसी का यही कहना है कि जेडी ( एस ) कांग्रेस को नहीं हरा सकती। वे सरकार नहीं बना सकते। अब कर्नाटक में कोई सरकार बदल सकता है तो वह भाजपा है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ अगर कोई कांग्रेस का बचाव कर रही है तो वह जेडी ( एस ) है ...कांग्रेस और जेडी (एस ) के बीच गोपनीय समझौता हुआ है ... पर्दे के पीछे से साझेदारी चल रही है ... । ’’

मोदी ने कुछ ही दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडी ( एस ) के वरिष्ठ नेता एच डी देवगौड़ा की प्रशंसा की थी लेकिन आज उन पर निशाना साधा । मोदी ने मांग की कि कांग्रेस यह साफ करे कि उसका जेडी ( एस ) के साथ कोई गुप्त समझौता हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि देवगौड़ा की पार्टी के समर्थन से ही कांग्रेस बेंगलुरु में अपना महापौर बना पायी। मोदी ने कहा , ‘‘ आखिर आप यह छिपा क्यों रहे हैं ? कांग्रेस को इतनी हिम्मत होनी चाहिए कि वह जनता से सच बोले। ’’ हालांकि मोदी ने जोर देकर कहा कि वह देवगौड़ा का सम्मान करते हैं।

बेंगलुरु: अब सस्ता खाना बेंगलुरु के उन वार्डों में भी मिलेगा जहां राज्य सरकार जगह की कमी की वजह से इंदिरा कैंटीन नहीं बना सकी। 18 इंदिरा कैंटीन ऑन व्हील्स की शुरुआत आज बेंगलुरु में की गई। इसके साथ ही बेंगलुरु के 198 में से 188 वार्डों में सस्ता खाना मिलने लगेगा। सरकार का इरादा सभी वार्डों में फरवरी तक इंदिरा कैंटीन की शुरू करने का है। जहां इंदिरा कैंटीन के एक भवन पर तकरीबन 28 लाख रुपये का खर्च आता है वहीं मोबाइल इंदिरा कैंटीन पर लगभग 14 लाख का खर्च आता है।

मोबाइल इंदिरा कैंटीनों की शुरुआत करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि "जल्द ही इन कैंटीन ऑन व्हील्स की शुरुआत शहर के अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों पर की जाएगी।"

इंदिरा कैंटीन की शुरुआत पिछले साल अगस्त में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की थी। इनमें नाश्ता 5 रुपये में और दोपहर और रात का खाना 10-10 रुपये में मिलता है। यानी तीन वक्त के खाने पर प्रति व्यक्ति 25 रुपये लिए जाते हैं, जबकि सरकार इस पर 32 रुपये खर्च करती है। तीन लाख लोगों के खाने पर सरकार सालाना 115 करोड़ रुपये खर्च करती है।

बेंगलुरु. कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के खिलाफ दो समुदायों के बीच धार्मिक आधार पर द्वेष बढ़ाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी सभा के दौरान कहा कि यह राम और अल्लाह के बीच का चुनाव है। कर्नाटक की करकला सीट से भाजपा विधायक सुनील कुमार ने बंटवल में होने वाले एक आगामी चुनाव के दौरान भाषण देते हुए कहा, यह चुनाव हिंदू भगवान और मुस्लिम खुदा के बीच का चुनाव है। यह श्रीराम और अल्लाह के बीच का चुनाव है। अब हिंदू यह तय करें कि क्या अल्लाह जीतते हैं या फिर श्रीराम के दोस्त जीतते हैं।

इस चुनाव में भाजपा की तरफ से राजेश नायक और कांग्रेस की तरफ से बी रामनाथ राय ही प्रमुख प्रत्याशी हैं। विधायक सुनील ने दावा करते हुए कहा, कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ ने यह कहा था कि वह 6 बार से अल्लाह के आशीर्वाद से ही बंटवल से जीत रहे हैं। अब यह मामला बीजेपी-कांग्रेस के बीच का नहीं है। अब आपको तय करना है कि आप अल्लाह को चुनते हैं या ऐसे व्यक्ति को जो राम को मानता हो।

वहीं कांग्रेस के विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, चर्चा इस विषय पर होनी चाहिए कि मैंने अपने क्षेत्र के लिए क्या काम किया है। बीजेपी हमेशा से ही कट्टरता को सपॉर्ट करती है, उन्हें (सुनील) को इस तरह से नहीं बोलना चाहिए था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख