बेंगलुरू गडग तुमकूर: भ्रष्टाचार और अहंकार को लेकर कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जिस पार्टी का झंडा पंचायत से संसद तक लहराता था वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब, पुडुचेरी, परिवार कांग्रेस हो जाएगी। इस चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही मोदी ने सिद्धरमैया सरकार पर अपना प्रहार तेज कर दिया और आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार टैंक हो गयी है जिसकी पाइपलाइन दिल्ली से जुड़ी है और जहां पैसा सीधे पहुंचता है।
उन्होंने शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व पर टिकटों, पार्टी पदों और यहां तक कि मुख्यमंत्री पद की नीलामी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने गडग में एक चुनावी सभा में कहा कि 15 मई (जब चुनाव नतीजा घोषित हो जाएगा) के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी।
उन्होंने भविष्यवाणी की कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी। मोदी ने कांग्रेस पर पार्टी के टिकटों एवं पदों को नीलाम करने का आरोप लगाया तथा याद किया कि कैसे विभिन्न घोटालों से पिछली संप्रग सरकार हिल गयी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में एक के बाद एक चुनावी हार के बावजूद कांग्रेस उतनी चिंतित नहीं थी जितनी अब है, जब उसे हार स्पष्ट नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताऊं क्यों ..... क्योंकि कर्नाटक में उनके मंत्रियों एवं नेताओं ने यहां एक टैंक बनाया है। लोगों से लूटे गये धन का एक हिस्सा घर ले जाया जाता है जबकि बाकी उस टैंक में डाल दिया जाता है। टैंक पाइपलाइन के मार्फत दिल्ली से जुड़ा है, जो धन सीधे दिल्ली पहुंचाती है।
गडग, तुमकुर, शिवमोगा और मंगलुरु में एक के बाद एक कर चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले मोदी ने कहा कि कांग्रेस का अहंकार ही है कि पूरे देश पर शासन कर चुकी इस पार्टी के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है। उन्होंने मंगलुरु में कहा कि जिस पार्टी का झंडा पंचायत से संसद तक लहराता था, जिसके 400 सांसद थे, उसके किले एक के बाद एक कर ढह रहे हैं। बिना सत्ता के वह बिन पानी मछली जैसी है। कांग्रेस के अहंकार ने उसके साथ ऐसा किया। लोकतंत्र अहंकार बर्दाश्त नहीं करता। कांग्रेस द्वारा बार बार लगाये जाने वाले इस आरोप पर कि केंद्र और भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ करवायर, मोदी ने कहा कि इस प्रतिद्वंद्वी पार्टी को जीत के बाद वोटिंग मशीन में कुछ गड़बड़ नहीं लगा लेकिन हार के बाद उसने उसे जिम्मेदार ठहरा दिया।
सिद्धरमैया ने किया पलटवार, बोले- भाजपा प्रिजन, प्राइस राइज, पकौड़ा पार्टी
पंजाब, पुडुचेरी, परिवार-कांग्रेस टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भाजपा को प्रिजन ( जेल ), प्राइस राइज ( मूल्य वृद्धि ) और पकौड़ा पार्टी बताया। मोदी के हमले के बाद सिद्धरमैया ने एक ट्वीट में कहा , '' प्रिय मोदीजी , सुना है आपने आज नया संक्षिप्त नाम पीपीपी दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमान, हमने हमेशा डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) के तीन पी - ऑफ द पीपुल, बाय द पीपुल, फोर द पीपुल (जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा) की हिमायत की है। उन्होंने कहा, जबकि आपकी पार्टी प्रिजन, प्राइस राइज और पकौड़ा पार्टी है। क्या मैं सही हूं, महोदय ?