ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

बेंगलुरु: कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज (सोमवार) कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येद्दियुरप्पा से है।

सिद्धारमैया ने एक ट्वीट में कांग्रेस पार्टी के पांच वर्षों के कार्यकाल पर येद्दियुरप्पा के साथ खुली बहस की मांग की और पीएम मोदी से बहस के समय उपस्थित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस उत्तेजना के साथ मोदी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं वह केवल गर्म हवा है उसमें कोई तत्व नहीं है।

उन्होंने कहा, 'मेरा मुकाबला उनसे नहीं येद्दियुरप्पा से है।' मोदी अपने 'बिना मुद्दों के आडंबरपूर्ण भाषण' से राज्य के पांच करोड़ मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि येद्दियुरप्पा पांच कारण बतायें कि लोग उन्हें अपना वोट क्यों दें और वह ऐसे पांच कारण बतायेंगे कि राज्य के मतदाताओं को अपना मत उन्हें क्यों नहीं देना चाहिए। कनार्टक की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है। उन्हें विश्वास है कि लोग एक बार फिर से भारी बहुमत से कांग्रेस को सत्तासीन करेगी।

नई दिल्ली: कर्नाटक में 12 मई को होने जा रहे मतदान से ठीक पहले वहां के चुनावी मैदान में उतरी पार्टियों का एक दूसरे पर हमला और तेज़ होता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला किया और देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए भाजपा को कसूरवार ठहराया।

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर पर कहा कि वह सरकार की ईधन कीमत की नीति के खिलाफ कोलार, दक्षिणी कर्नाटक में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने एक वीडियो में कहा- “कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले चार वर्षों के दौरान आई गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन, अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार शांत है। भाजपा निर्दय है। वह ईंधन के नाम पर लूट रही है।”

उधर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेंगलूरू में एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि सरकार ने नौकरियों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा- मोदी सरकार का आर्थिक प्रबंध धीरे धीरे बैंकिंग व्यवस्था से जनता का विश्वास उठा रहा है।

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्तानों की जयंती मनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर नहीं बल्कि उसकी सुनामी आएगी।

सिद्धारमैया सरकार की उलटी गिनती शुरू

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। मोदी जी ने जो पैसा कर्नाटक के विकास के लिए भेजा वो सीएम ने ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनते ही अगले 10 दिन में किसानों का 1 लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया जायेगा। वहीं इससे पहले पीएम ने एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसे वोट बैंक के लिए इतिहास और भावनाओं को मरोड़ने की आदत हो गई है। वीरों को भूलकर वे सुलतानों की जयंती मनाने में लगे हैं।

रायचुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस का एजेंजा केवल उनका विरोध करना है। उन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान बाधा डालने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया मोदी ने 12 मई को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन के आयोजित चुनावी रैली में कहा, कांग्रेस का एजेंडा केवल मेरा विरोध और मेरी आलोचना करना है, इसीलिए उसने संसद को चलने तक नहीं दिया।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के अंदर लूट का इको-सिस्टम बना हुआ है, जिसपर हमारी सरकार ने सख्ती से प्रहार किया है। इसलिए आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस मुझसे नाराज है और इसके नेता मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बेंगलुरू से 470 किलोमीटर उत्तर में राज्य के उत्तरी हिस्से से चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को देश के सामने साफ कराा चाहिए कि उसने संसद की कार्यवाही में बाधा क्यों डाली।

मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस की दलित व पिछड़ा विरोधी मानसिकता ही अवरोध का कारण बनी, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग बने। सूखा प्रभावित जिले में बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस सरकार से कहा कि वह राज्य में अपने किए कार्यो का ब्यौरा दे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख