बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं। राज्य में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को एक चुनावी सभा में विवादित बयान दिया। इस बयान के बाद कर्नाटक की राजनीति में भूचाल मचा दिया है। इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ भी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर हैं और लगातार जनसभाएं तथा रोडशो कर रहे हैं।
कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'अब आराम से मत बैठो। अगर कोई वोटिंग नहीं कर रहा है, तो उसके घर जाओ और उसको हाथ-पैर बांधकर बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए लेकर आओ।' कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी, दोनों ही सीटों से चुनाव हार जाएंगे। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इस समय डूबता हुआ जहाज है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि बीजेपी के पक्ष में वोट डालें।'
कांग्रेस का हमला
येदियुरप्पा के इस बयान की कांग्रेस के कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अब बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है। बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में अपनी हार दिखाई देने लगी है, इसलिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार जनता को धमका रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी खुलेआम देश के लोकतंत्र और संविधान का अपमान कर रही है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को डूबता जहाज बता रही है, लेकिन उसके नेताओं के बयान से साफ झलक रहा है कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बीजेपी घबराकर इस तरह के बयान दे रही है।