ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह अपना जन्मदिन गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे। वे इस दौरान वहां नर्मदा बांध के गेट का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी का चुनावी वर्ष में अपने गृह राज्य का यह छठा दौरा होगा। गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी के दौरे बढ़ गए हैं। इस साल मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन भी गुजरात में मनाएंगे। वे अपनी गुजरात यात्रा के दौरान नर्मदा बांध के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन करेंगे। नए गेटों से बांध की ऊंचाई 138.68 मीटर हो गई है। राज्य भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या के अनुसार‘‘धर्मगुरुओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में मोदी केवड़िया में नर्मदा बांध का उद्घाटन करेंगे। बाद में वे वड़ोदरा जिले के दभोई में जनसभा को संबोधित करेंगे।’’ यह इस साल मोदी का अपने गृह राज्य का छठा दौरा है। मोदी के दौरे से पहले राज्य में 6 से 15 सितंबर के बीच नर्मदा महोत्सव यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने कहा है कि राज्य में इस साल जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के कारण 297 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि उसने हाईकोर्ट को सूचित किया कि वह इस संक्रमण को 'मौसमी इंफ्लूएंजा' की तरह देख रही है। लेकिन इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति बीएन करिया की पीठ के समक्ष अपने हलफनामे में सरकार ने कहा कि इस साल एच1एन1 वायरस के कारण मृत्यु दर घटकर 10 प्रतिशत पर आ गई। जबकि वर्ष 2009 में यह 16.8 फीसदी रही थी। इसी बीच सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल इस बीमारी से राज्य में अब तक 297 लोगों की जान चली गई है।

अहमदाबाद: चुनाव में कांग्रेस के दो बागी विधायकों के मत अमान्य करार देने के निर्वाचन आयोग के निर्णय को चुनौती देने वाली भाजपा उम्मीदवार बलवंतसिंह राजपूत की याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट ने निवार्चन आयोग और कांग्रेस नेता अहमद पटेल को आज नोटिस जारी किए। न्यायमूर्ति बेला द्विवेदी ने निर्वाचन आयोग, पटेल और भाजपा के दो अन्य उम्मीदवारों-पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी नोटिस जारी किए। अदालत ने 21 सितंबर को नोटिस का जवाब देने को कहा है। गुजरात से राज्यसभा चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार राजपूत ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोट रद्द करने के निर्वाचन आयोग के निर्णय के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आठ अगस्त को हुए चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। राजपूत ने दावा किया है कि दो अन्य कांग्रेस विधायकों के वोट भी गिने नहीं जाने चाहिए क्योंकि उन्होंने भी अपने मतपत्र अनधिकृत लोगों को दिखाए थे और उन्हें (राजपूत को) विजेता घोषित किया जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्णय से कांग्रेस के उम्मीदवार पटेल की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ था जिन्हें जीत के लिए न्यूनतम आवश्यक 44 मत मिले थे। राजपूत को 38 मत मिले थे।

अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू से और 12 लोगों की मौत के साथ जनवरी से अब तक राज्य में इस संक्रामक बीमारी से मरनेवालों की संख्या 242 पहुंच गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुजरात के कई हिस्सों में एच1एन1 से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई और स्वाइन फ्लू के 228 नए मामले दर्ज किए गए। बुलेटिन में बताया गया है कि अहमदाबाद शहर और वडोदरा शहर में चार-चार लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद, मेहसाना, गांधीनगर और पाटन जिले में एक-एक लोगों की मौत हो गई। जनवरी से अब तक 2,500 लोग एच1एन1 से संक्रमित होकर कई अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 959 लोगों का इलाज हो चुका है जबकि 1,299 लोग अभी उपचार ले रहे हैं। वहीं 242 लोगों की मौत इस बीमारी से हो गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में स्वाइन फ्लू की हालत की जानकारी के लिए सूरत, राजकोट, वडोदरा और अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख