ताज़ा खबरें
बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की करूंगी रक्षा: सीएम ममता
वक्फ विधेयक, धर्म की स्वतंत्रता और संविधान विरोधी कदम: राहुल गांधी
अमेरिका ने 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में चर्चा नहीं हुई: खड़गे
राम रहीम को फिर मिली फरलो, इस बार 21 दिन सलाखों से रहेगा बाहर
भारत समेत कई देशों पर ट्रंप का नया टैरिफ लागू, चीन पर 104% शुल्क

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट को सूचित किया गया कि 2002 के गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार में बरी किये जाने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एसआईटी को हाई कोर्ट जाने के लिए राज्य सरकार ने अभी तक अपनी अनुमति नहीं दी है। विशेष अदालत ने एक साल से ज्यादा समय पहले इस मामले में फैसला सुनाया था। न्यायमूर्ति सोनिया गोकनी कांग्रेस के दिवंगत नेता एहसान जाफरी की पत्नी जकिया की ओर से दायर की गयी याचिका पर सुनवाई कर रही थीं। वर्ष 2002 के दंगा मामलों में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य को दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के निचली अदालत के आदेश को इस याचिका में चुनौती दी गई है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता और एसआईटी के वकीलों ने उन्हें इस बारे में बताया। वर्ष 2002 के दंगा मामलों में एक गुलबर्ग नरसंहार में पिछले साल जून में यहां एक विशेष अदालत ने 24 आरोपियों को दोषी ठहराया और 36 अन्य को बरी कर दिया था। हत्याकांड में जाफरी और 68 अन्य को भीड़ ने जिंदा जला दिया था।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास 14 सिंतबर को किया जाएगा। गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले इस समारोह में मोदी व जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मौजूद रहेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देश के प्रधानमंत्री साबरमती में बुलेट ट्रेन के यार्ड व स्टेशन और वडोदरा में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास करेंगे। प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय हाई स्पीड रेल निगम के कर्मचारियों को जापानी पेशवर प्रशिक्षण देंगे। विदित हो कि मुंबई-अहमदाबाद (508 किलोमीटर) बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान वित्तीय सहायता दे रहा है। इस परियोजना पर 97,000 करोड़ से अधिक खर्च आएगा। बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत यूपीए सरकार के दौरान दोनों देशों के बीच हुई थी जबकि निर्माण व वित्त पोषण का समझौता मोदी सरकार में 2015 में हुआ था। बुलेट ट्रेन के लिए नई लाइन बिछाने का कार्य 2018 से शुरू होने की उम्मीद है।

अहमदाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर लोगों को 'पप्पू' बनाया और यह मॉडल पूरी तरह 'नाकाम' रहा है। दिग्विजय ने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ने और पिछले महीने हुए राज्यसभा चुनावों में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के खिलाफ वोट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की भी आलोचना की। द्वारका रवाना होने से पहले तटीय पोरबंदर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब दिग्विजय ने कहा, 'जिस तरह नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने हमें बेवकूफ बनाया और हमें 'पप्पू' बनाया, वह अभूतपूर्व है।' 'विकास के गुजरात मॉडल' पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सामाजिक विकास के संकेतकों पर गुजरात अन्य राज्यों से पिछड़ा हुआ है और 'वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान जिन सहमति-पत्रों पर दस्तखत हुए, उन पर अमल नहीं हो सका।' मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'कहां है गुजरात मॉडल? सामाजिक विकास के संकेतकों पर राज्य का 13वां या 14वां स्थान है और वाइब्रेंट गुजरात में सहमति-पत्रों पर दस्तखत तो हुए लेकिन कारखानों की स्थापना नहीं हुई गुजरात किसी भी स्तर पर नंबर एक राज्य नहीं है।'

अहमदाबाद (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी की तैयारियों का जायज़ा लेने अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने साबरमती के किनारे पार्टी कार्यकर्ताओं के जनसमूह को संबोधित करते कहा कि जल्द ही टिकट की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता ज़मीन से लड़ते हैं, जो भाजपा और आरएसएस से लड़ते हैं, उन्हें टिकट देंगे। बाहर से जो भी कांग्रेस में आएंगे उन्हें टिकट नहीं देंगे। राहुल ने जोर देकर कहा कि जो लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, उन्हें ही टिकट दिया जाएगा। राहुल ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा इससे गरीबों को नुकसान हुआ है और विकास भी रुका है। राहुल ने दावा किया कि सरकार की नीतियों की वजह से गुजरात के युवाओं, कारोबारियों, छोटे और मंझोले कारोबारियों और पाटीदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर मित्र पूंजीवाद (क्रोनी कैपिटलिज्म) को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी भारी कीमत छोटे और मझोले उद्यमों को चुकानी पड़ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख