ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास 14 सिंतबर को किया जाएगा। गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले इस समारोह में मोदी व जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मौजूद रहेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देश के प्रधानमंत्री साबरमती में बुलेट ट्रेन के यार्ड व स्टेशन और वडोदरा में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास करेंगे। प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय हाई स्पीड रेल निगम के कर्मचारियों को जापानी पेशवर प्रशिक्षण देंगे। विदित हो कि मुंबई-अहमदाबाद (508 किलोमीटर) बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान वित्तीय सहायता दे रहा है। इस परियोजना पर 97,000 करोड़ से अधिक खर्च आएगा। बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत यूपीए सरकार के दौरान दोनों देशों के बीच हुई थी जबकि निर्माण व वित्त पोषण का समझौता मोदी सरकार में 2015 में हुआ था। बुलेट ट्रेन के लिए नई लाइन बिछाने का कार्य 2018 से शुरू होने की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख