ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध नकदी बरामदी अभियान के तहत यहां एक प्रमुख दर्जी के पास से तकरीबन 30 लाख रूपए नकद और 2.5 किलो सोना बरामद किया है।यहां एक कपड़ा व्यापारी के पास से 2.19 करोड़ रूपए बरामद करने के तीन दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने यह जब्ती की है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने इस संबंध में मिली एक जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहाली :पंजाब: और सेक्टर 22 में महाराज दर्जी परिसर में छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई राशि में दो हजार के नए नोटों में 18 लाख रूपए शामिल है। बाकि राशि 100 और 50 के नोटों में है।उन्होंने बताया कि ईडी जांच कर रही है कि नोटों को कैसे बदला गया और किसके मार्फत बदला गया। दुकान के मालिकों ने सोना भी खरीदा था। उन्होंने कथित तौर पर 44,000 रूपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर 2.5 किलो सोना खरीदा था। अधिकारी दुकान के बिल रिकाडरें की जांच भी कर रहे हैं।

चंडीगढ़: नोटबंदी के बीच हवाला कारोबार का पता लगाने के अपने अभियान के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज (बुधवार) यहां एक कपड़ा कारोबारी के परिसरों और कुछ अन्य जगहों से 2.20 करोड़ रुपये जब्त किए। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों को ऐसी सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में गैरकानूनी नोटों को छिपाया गया है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने कपड़ा व्यापारी के परिसर और अन्य जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने बताया कि करीब 2.20 करोड़ रूपये के नोट जब्त हुए हैं जिसमें 18 लाख रूपये के नये नोट, सौ-सौ रूपये के नोट में 52 लाख रूपये जबकि बाकी की राशि अन्य पुराने नोटबंदी वाले नोटों में मिली है। चंडीगढ़ के पुलिस उपअधीक्षक (मध्य) राम गोपाल ने कहा कि ईडी के उपनिदेशक गुरनाम सिंह के नेतृत्व में एक दल ने यहां सेक्टर 22 में इंद्रपाल महाजन के घर पर छापेमारी की और बड़ी राशि की अवैध नकदी बरामद की। गोपाल ने कहा, ‘ईडी के दल ने देर रात करीब एक बजे इंद्रपाल महाजन के पास से दो करोड़ 19 लाख 35 हजार 500 रूपये की कुल नकदी जब्त की।’ उन्होंने कहा कि जब्तगी में डेढ करोड़ रूपये के पुराने प्रचलन से बाहर हुए नोट जबकि 69 लाख 35 हजार 500 रूपये के नये नोट बरामद हुए। महाजन के खिलाफ भादंसं की धाराओं 409 (लोक सेवक, बैंककर्मी, कारोबारी या एजेंट द्वारा विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (साजिश) तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धाराओं 7 और 13 के तहत मामला दर्ज किया गया।

चंडीगढ़: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर यह कहते हुए हमला बोला कि उसे सवाल का सामना करना पसंद नहीं है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब के जिरकपुर के ढाकोली गांव में खुर्शीद ने कहा, ‘जो कोई भी सरकार पर सवाल उठाता है उस पर देशद्रोही या गैर-जिम्मेदार व्यक्ति होने का ठप्पा लगा दिया जाता है।’ कालेधन के मुद्दे पर खुर्शीद ने कहा कि केंद्र सरकार को बाहर से देश में आ रहे नकली नोटों पर भी ध्यान देना चाहिए। एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर राजनीति से परहेज करना चाहिए। बेहतर होगा कि सभी एक साथ मिलकर इस मुद्दे का समाधान करें या उच्चतम न्यायालय के फैसले का पालन करें।

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर बरसे हैं। राजनाथ ने चंडीगढ़ में की गई रीजनल एडीटर्स कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि पाकिस्तान ने आतंक को खूब पाला-पोसा है, उसे अब आतंक की फैक्ट्री बंद करनी होगी। राजनाथ ने कहा कि पाक ने आतंकवाद को ही अपनी नीति समझ लिया है, जिसके चलते वह न सिर्फ दक्षिण एशिया, बल्कि पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है। भारत दक्षिण एशिया में अमन-चैन और विकास चाहता है, भारत पाक की मदद करने को भी तैयार है, बशर्ते उसे आतंक के कारखाने बंद करने होंगे। राजनाथ सिंह का यह बयान पीएम मोदी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को 'आतंक की जननी' करार दिया था और आतंकवादियों को उसका बच्चा बताया था। पाकिस्तान फिलहाल बाहरी ही नहीं, घरेलू संकट से भी गुजर रहा है। उड़ी आतंकी हमलों और पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की दुनिया भर में थू-थू हुई। इसके बाद नवाज सरकार और मुल्क की सेना में अनबन की खबरें हैं। नवाज ने पाक सेना प्रमुख से कहा कि आतंकियों के खिलाफ कोई फैसला लेने का वक्त आ गया है, नहीं तो अल-थलग पड़ता मुल्क कहीं का नहीं रहेगा। नवाज ने यह बात रावलपिंडी में सेना प्रमुख के साथ बेहद खुफिया तौर पर बुलाई गई बैठक में कही थी। बाद में पाकिस्तान के ही अखबार 'डॉन' पर इस खबर को लीक करने का आरोप भी लगा। मसलन, राहील शरीफ ने नवाज को खबर लीक होने पर कारण पूछा और पता लगाने के लिए पांच दिन का वक्त तक दे दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख