ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

अमृतसर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि प्राइवेट स्कूलों को सेशन के बीच में फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी तथा अकादमिक वर्ष के प्रारंभ में भी किसी भी बढ़ोत्तरी के लिए अभिभावक-शिक्षक एसोसिएशनों के साथ परामर्श आवश्यक होगा। स्मृति ईरानी ने कहा, 'हमने राज्यों को प्रस्ताव दिया है कि यदि प्राइवेट स्कूल सेशन की शुरुआत में फीस बढ़ाना चाहते हैं, तो यह अभिभावक-शिक्षक एसोसिएशन के साथ परामर्श के बाद किया जाए, लेकिन हम सत्र के बीच में फीस वृद्धि की इजाजत नहीं देंगे।' मंत्री ने कहा कि निजी विद्यालयों की बहुत ऊंची फीसों को लेकर अभिभावकों के बीच असंतोष है। उनके मंत्रालय को इस बारे में कई शिकायतें मिली हैं। ईरानी ने कहा कि केंद्र ने राज्यों को प्रस्ताव दिया है। पंजाब शीघ्र ही इस मामले में निर्णय लेगा। वह आईआईएम अमृतसर के नए परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख