चंडीगढ़: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के 'लड़ाकू' रवैये के कारण दिल्ली के लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, 'दिल्ली के लोग पछता रहे हैं कि उन्हें (केजरीवाल को) मुख्यमंत्री क्यों बनाया, क्योंकि वे हमेशा कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।' केजरीवाल के 'झगड़ालू रवैये' पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पछता रहे हैं कि एक वर्ष पहले उन्होंने क्या कर दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि केजरीवाल हमेशा दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हैं, चाहे वह उपराज्यपाल हों या पुलिस आयुक्त या फिर केंद्र सरकार। शीला दीक्षित ने कहा, 'मैंने भी इतने सीमित अधिकार क्षेत्र में काम किया और दिल्ली को विश्वस्तरीय महानगर बनाया, लेकिन कभी शिकायत नहीं की।' उन्होंने आरोप लगाए कि विकास रुक गया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरों को जिम्मेदार ठहराकर स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि उन्हें जिम्मेदारी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा, इस सरकार ने एक ईंट भी नहीं रखी और हमने पिछले 15 सालों में जो किया उसका केवल श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने पंजाब के लोगों को चेताया कि वादों से धोखा नहीं खाएं, जिसे केजरीवाल कभी पूरा नहीं करते।
उन्होंने कहा, वह जो कहते हैं और जो करते हैं उसमें काफी फर्क है। वह कुछ और उपदेश देते हैं और काम कुछ और करते हैं।