ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

श्रीनगर: देशभर में गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। लेकिन जम्मू-कश्मीर में बुधवार को ही ईद मनाई गई। राज्य के अधिकतर स्थानों पर शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के माहौल में ईद मनाई गई। लेकिन घाटी में कई स्थानों पर उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। इस दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित छह लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी में पथराव के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुबाशिर बुखारी को पेट में चोटें आईं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर के बाहरी हिस्से में हैदरपुरा चौक पर प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़प में एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारी के मुताबिक, श्रीनगर स्थित ईदगाह के निकट सफाकदल में हुई झड़पों में एक स्थानीय पत्रिका के एक फोटो पत्रकार समेत चार लोग घायल हुए हैं। यहां पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। सभी घायलों को निकट के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पथरबाजी करने वाले कई युवकों ने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। उन्होंने पाकिस्तानी झंडे भी लहराए। अधिकारी ने बताया कि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक को नजरबंद कर दिया है। उनकी मौजूदगी से हिंसा और भड़कने की आशंका थी।

पुंछ: सेना के जवानों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुंछ-शोपियां रोड पर एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया और हथियार तथा कारतूस बरामद किये। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान में 16 राष्ट्रीय राइफल्स के सैनिकों ने पुंछ में पीर की गली इलाके में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तीन एके राइफल्स, चार पिस्तौल, एके कारतूस की 970 गोलियां, पिस्तौल की 270 गोलियां और छह चीनी ग्रेनेड बरामद किये।

झांगड़ (एलओसी): सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 200 से अधिक भारी हथियारबंद आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन सैनिक उनके नापाक सोच को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चाक-चौबंद हैं। 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल आरआर निंभोरकर ने कहा, 'घुसपैठियों का सही-सही ब्योरा निश्चित रूप से नहीं दिया जा सकता, लेकिन उनकी गतिविधियों के हमारे अनुभव से और कई सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी से हम इस आंकड़े को 200 से अधिक मान सकते हैं।' उन्होंने कहा कि घुसपैठ के कई अड्डों पर आतंकवादियों का जमा होना कोई नई बात नहीं है और वे भारत की ओर घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं। अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादी इन अड्डों पर आते हैं, घुसपैठ की कोशिश करते हैं और मारे जाते हैं। कुछ सीमापार करने में सफल हो जाते हैं लेकिन सुरक्षा घेरे के दूसरे और तीसरे चरण में मारे जाते हैं।' उन्होंने कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है और आतंकवादियों की नापाक सोच को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद हैं। जीओसी ने कहा, 'अनुभव के आधार पर हमारा सुरक्षा घेरा मजबूत है और गतिविधि को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' 16 कोर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पीर पंजाल के दक्षिणी क्षेत्र के हालात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम हंदवाड़ा इलाके के वडारबल्ला में 21वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि एक सैनिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकी और उसके गुट के बारे में पता नहीं चल सका है। तलाशी अभियान अभी जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख