ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को यह सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश शंभू लाल साव की अदालत ने चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर एक साल अतिरिक्त साधारण सजा काटनी होगी।

मामला चाईबासा कोषागार से 37 करोड़ से अधिक की अवैध निकासी का है। उस समय सजल चाईबासा के उपायुक्त थे। 14 नवंबर को अदालत ने सजल को दोषी करार दिया था। सजल ने कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के बाद कहा कि मैं आभारी हूं कि मेरी बात कोर्ट ने सुनी। सुनवाई के दौरान मेरी ओर से मजबूती से पक्ष रखा गया। उम्मीद थी कि मुझे रियायत मिलेगी। कोर्ट ने जो फैसला दिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं।

नई दिल्ली: झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा के पास बलरामपुर जिले में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस घटना में सीआरपीएफ के पांच जवान और झारखंड के 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। सभी जवान झारखंड में तैनात 218 वीं बटालियन के हैं।

खबर के मुताबिक, सामरी थाना क्षेत्र के चरहू पीपरढ़ाबा इलाके में ये पूरी घटना घटी है। गुरुवार दोपहर बाद करीब 2.30 बजे के करीब सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और झारखंड डीएफ की एक संयुक्त टीम एक बीमार जवान को लेने जा रहे थे। इसी बीच पीपढ़ाबा के करीब नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस घटना में सीआरपीएफ के 5 जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गये। पीपरढ़ाबा का एक चौथाई हिस्सा झारखंड में आता है जबकि एक तिहाई हिस्सा छत्तीसगढ़ में आता है।

धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बननेवाला सात मंजिला भवन व इंडोर स्टेडियम का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में जल्द ही 50 हजार नियुक्तियां होगी।

उन्होंने कहा, आजादी के बाद से राज्य में मात्र 82 कॉलेज और आठ विश्वविद्यालय थे। हमारे कार्यकाल में 53 कॉलेज और चार विश्वविद्यालय खोले गये। उन्होंने दावा किया कि राज्य में उग्रवाद दिसंबर तक समाप्त हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय दो माह के अंदर क्रियाशील होगा। वर्ष 2020 तक इसका भवन बन कर तैयार हो जायेगा। इसके लिए 348.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। विवि के अंतर्गत दो जिले बोकारो और धनबाद के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज आयेंगे।

रांची: योग गुरू बाबा रामदेव के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा में आई मुस्लिम महिला योग टीचर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। कुछ आराजक तत्वों की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

इन सबके बीच राफिया ने कहा है कि अब खतरा पहले से कम हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों का साथ मिल रहा है। समाज के लोग किसी भी परिस्थिति में साथ खड़े होने का दावा कर रहें हैं।

बुधवार की रात राफिया के घर पर कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी। पत्थरबाजी की इस घटना के बाद पुलिस ने उसके घर व आसपास के इलाकों में अपनी चौकसी बढ़ा दी है। इस घटना के बाद राफिया का पूरा परिवार दहशत में आ गया था।

उल्लेखनीय हैं कि योग सिखाने की वजह से राफिया को कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने तुरंत इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है और राफिया को उचित सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश पुलिस प्रशासन को दिया हैं। राफिया के राजनीतिक दल से जुड़ने की काफी चर्चा चल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख