ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

धनबाद: खदान और अग्नि विशेषज्ञों का एक दल पूर्वी मध्य रेलवे के धनबाद खंड पर धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन में भूमिगत आग की स्थिति पर एक नया अध्ययन करेगा। कोयला मंत्रालय ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) को धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेलखंड पर रेल पटरी के नीचे आग की स्थिति पर जांच करने के लिए खदान और विभिन्न संस्थानों के अग्नि विशेषज्ञों की एक संयुक्त समिति गठित करने के आदेश दिये हैं।

बीसीसीएल सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने भारत कूकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को इस अध्ययन की लागत वहन करने के निर्देश दिये हैं। बीसीसीएल ने केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर) धनबाद को एक पत्र लिखकर रेलवे लाइन के निकट आग की स्थिति पर होने वाले अध्ययन की लागत के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा है।

बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक देवल गांगुली ने स्वीकार किया कि कोयला मंत्रालय के निर्देश पर धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर भूमिगत आग की स्थिति पर नया अध्ययन किया जायेगा। विशेषज्ञों की टीम रेलवे ट्रैक के निकट भूमिगत आग के खतरे के स्तर की जांच करेगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को भेजी जायेगी।

बहरागोड़ा: झारखंड के कुमारडुबी में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 25 से ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। ये आग पूर्व सिंहभूम जिले के पहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी है।

बताया जा रहा है कि आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री से धमाकों की आवाज लगातार आ रही है। आग जोरों से फैल रही है और इसकी वजह से तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई है। इतना ही नहीं आग ने पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। माना जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, दुर्गापदो सांतरा के तीन मंजिले मकान में ही पटाखा फैक्टरी चलती है। शाम करीब पांच बजे मकान में अाग लगी। इससे वहां भारी मात्रा में रखे बारूद, पटाखों व गैस सिलिंडरों में धमाके होने लगे। मकान ध्वस्त हो गया।

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मदन सिंह के पुत्र शिवम सिंह, उनके मौसेरे भाई के पुत्र गौरव सिंह और पावर हाउस चौक निवासी सैंकी तीनों को चाईबासा से मुक्त कराया गया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में संलिप्त राकेश और चंदन सोनार की तलाश की जा रही है। इनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।

रांची पुलिस की टीम को लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना भी भेजा गया था। रांची पुलिस की टीम ने वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुछ बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने के बाद तीनों बच्चों को बरामद करने और अपहरण के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी अभियान के कारण कई लिंक मिले और अंततः बच्चों को चाईबासा से मुक्त करा लिया गया। तीनों छात्र गत पांच सितंबर से लापता हैं. छह सितंबर को जब मदन सिंह के पुत्र की कार लावारिस अवस्था में नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग से मिली. तब तीनों छात्रों के अपहरण का संदेह परिजनों को हुआ।

दुमका (झारखंड): केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुकवार को यहां कहा कि हिन्दुस्तान की धरती से नक्सलवाद खत्म होकर रहेगा। झारखंड की रघुवर दास सरकार के एक हजार दिन पूरे होने पर आज यहां आयोजित रैली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘नक्सली गरीबों के बच्चों को गुमराह कर उनके हाथ में बंदूक पकड़ा देते हैं। बड़े बड़े नक्सली नेता स्वयं ऐशो आराम की जिंदगी बिताते हैं और गरीब के बच्चों को बंदूक पकड़ाकर उन्हें जंगलो में भटकने को मजबूर करते हैं। कोई भी नक्सली नेता अपने बच्चों के हाथ में बंदूक नहीं पकड़ाता है। यह बहुत अफसोसजनक है और केन्द्र सरकार इसे खत्म करेगी। केन्द्र की मोदी सरकार हिन्दुस्तान की धरती से नक्सलवाद खत्म करने को प्रतिबद्ध है।’’

राजनाथ ने कहा कि नक्सली देश के गरीबों, आदिवासियों और दलितों का शोषण करते हैं और देश के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं लेकिन वर्तमान सरकार ऐसा नहीं चलने देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख