ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: रामगढ़ स्थित थाना चौक के पास मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी के बॉडीगार्ड ने एक आर्मी के जवान के साथ मारपीट की। मंत्री की स्कॉट गाड़ी को पास देने में देरी होने के कारण आर्मी के जवान लांस नायक सुनील कुमार को एक दारोगा ने मारा।

जवान अपने परिवार के साथ अपनी कार से रामगढ़ बाजार जा रहा था। मामले को लेकर रामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कर ली गयी है। घटना शनिवार की देर शाम की है।

दरअसल, रामगढ़ कैंट के साहू कालोनी निवासी राम सिंह के पुत्र लांस नायक सुनील कुमार अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से परिवार के साथ बाजार जा रहे थे। उनकी गाड़ी के पीछे मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी की गाड़ी स्कॉट वाहनों के साथ आ रही थी। मंत्री के काफिले की एक गाड़ी ने सुनील को किनारे करने का इशारा किया। सुनील ने अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।

तभी काफिले में से रामगढ़ पुलिस की एक सफेद रंग की जिप्सी लांस नायक की गाड़ी के आगे आकर रुकी। सुनील ने बताया कि जिप्सी में से एक दारोगा निकला और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस पर सुनील ने दारोगा को बताया कि वह भारतीय थल सेना का सिपाही है और उसकी क्या गलती है। लांस नायक ने बताया कि परिचय देने के बाद भी दारोगा ने उसकी एक न सुनी। उसके और परिवार के साथ दारोगा ने अभद्र व्यवहार किया।

लांस नायक सुनील कुमार ने बताया कि मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी अपनी सफेद रंग की फॉरचुनर गाड़ी में बैठे रहे। वे यह सब देखते रहे और उनका स्कॉट सुनील के साथ मारपीट करता रहा, पर मंत्री ने कुछ नहीं किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख