ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

रांची: झारखंड आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त तापस कुमार दत्ता को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया, हमने दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को दत्ता को रांची से गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को रांची के आईटी कार्यालय में दत्ता से पूछताछ की थी। सीबीआई ने बुधवार सुबह कोलकाता में दत्ता और अन्य आरोपियों के 19 आवासों और कार्यालयों में और रांची में 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में दत्ता के ठिकानों से 3.5 करोड़ रुपये नकद और पांच किलोग्राम सोना बरामद हुआ था। सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों के बाद दत्ता, आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार, आयकर अधिकारी रंजीत कुमार लाल और आयकर अधिकारी (टेक) गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की।

रांची: एनडीए से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कहा है कि झारखंड के प्रति उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है। यह भगवान बिरसा मुंडा की धरती है। उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। यहां के लोग भोले-भाले और सच्चे हैं। मेरा संस्कार और संविधान के प्रति आस्था ही मेरी सफलता का कारण है। कोविंद बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास के सरकारी आवास पर एनडीए के सांसदों और विधायकों को संबोधित कर रहे थे। रामनाथ कोविंद ने कहा, मैं राज्यपाल बनने के बाद से किसी भी दल से जुड़ा नहीं हूं। संविधान के तहत काम किया, इसलिए कभी विवाद में नहीं रहा। मेरे लिए सभी दल बराबर हैं और दलगत भावना से उपर उठकर संविधान को सामने रख कर जिम्मेदारी निभाई। यही वजह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जिन्हें मेरे राज्यपाल बनने पर शुरू में कुछ शंका थी,वह बाद में दूर हो गई। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने पर सबसे पहले उन्होंने ने ही आकर बधाई दी। मेरा कार्यकाल कभी विवाद में नहीं रहा। कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद भी दलगत भावना से उपर उठ कर संविधान के तहत काम करूंगा।

रांची: मैंने कोई घोटाला नहीं किया और न ही किसी साजिश में शामिल रहा हूं। साजिश तो मेरे खिलाफ की गई। राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया। पत्नी और बच्चों को भी इसमें घसीटा गया। झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए गए। मेरे बढ़ते राजनीतिक कद और बिहारी होने के कारण मुझे परेशान किया जाता रहा। चारा घोटाले की संबंध में जब भी मेरे पास गड़बड़ी की शिकायत आयी, मैंने जांच कराई। निगरानी जांच का आदेश भी मैंने ही दिया। चारा घोटाले के अभियुक्त और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को रांची के सीबीआई कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद अपनी सफाई में जज से कही। हालांकि जज ने लालू को टोका और कहा कि जिन बातों से इस केस का संबंध नहीं है, उस बारे में कुछ नहीं कहा जाए। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को कोर्ट में लालू का बयान दर्ज किया गया। लालू से सीबीआई के विशेष जज ने 17 सवाल किए और लालू ने सभी का जवाब दिया। लालू ने कहा कि इस मामले में सीबीआइ उनके खिलाफ साजिश रच रही है और जबरन आरोपी बनाई है। उनके खिलाफ किसी भी मामले में साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किया गया है। सेवा वस्तिार देने के मामले को भी सीबीआई साजिश बता रही है।

रांची: झारखंड के रामगढ़ में तथाकथित गोरक्षकों के हाथों हुई एक शख़्स की हत्या के मामले में दो और गिरफ़्तारियां हुई हैं। अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार शख़्स में एक का नाम नित्यानंद महतो है जो स्थानीय भाजपा का नेता बताया जा रहा है। नित्यानंद रामगढ़ भाजपा यूनिट का मीडिया प्रभारी भी है। नित्यानंद को शनिवार को पुलिस ने स्थानीय बीजेपी के दफ़्तर से गिरफ़्तार किया। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस नित्यानंद को भाजपा दफ्तर से घसीटकर बाहर निकालकर लाई। कहा जा रहा है कि 29 जून को उस भीड़ में ये शख़्स भी शामिल था जिस भीड़ ने मोहम्मद अलीमुद्दीन की हत्या कर दी थी और बस इस शक में कि अलीमुद्दीन की वैन में बीफ़ है। इस हत्या के बाद रामगढ़ में जमकर हंगामा हुआ। गाड़ियां जलाई गईं. शहर में धारा 144 लगाई गई। मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई, लेकिन तभी पता चला कि आरोपी और अलीमुद्दीन की पहले से एक-दूसरे को जानते थे और ये मामला आपसी रंजिश का है। अलीमुद्दीन की पत्नी मरीयम ख़ातून ने 12 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई है। इसमें 9 अब भी फ़रार हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख