ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

रांची:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीसरे मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले में बिहार के पूर्व जगन्‍नाथ मिश्रा को भी पांच साल और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह चाईबासा कोषागार से 36.67 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है।

इस मामले में लालू यादव, जगन्नाथ मिश्रा, विघासागर निषाद ,जगदीश शर्मा, आरके राणा, सिलास तिर्की सहित 50 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है, जब कि छह आरोपियों को इस मामले में बरी भी किया गया है।

उधर, फैसला आने से पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीबीआई पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की सीबीआई अपने राजनीतिक आका के लिए नेताओं को फसाती है। फैसले के बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वे फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। चाईबासा गबन के इस मामले में कोर्ट ने 56 आरोपियों में से 50 को दोषी ठहराया है।

रांची: झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने मंगलवार को सदन में काला नकाब पहनने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 17 विधायकों को निलंबित कर दिया। झामुमो विधायक अमित महतो ने सबसे पहले अपनी सीट से काला रूमाल लहराया, जिसके बाद पार्टी के अन्य विधायकों ने काले नकाब पहन लिए।

झामुमो और अन्य विपक्षी पार्टियां बजट सत्र की शुरुआत से ही प्रमुख सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी.के. पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं। इसपर संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इससे सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा है और विधायकों को दंड मिलना चाहिए।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। विरोध स्वरूप झामुमो, कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष के वॉकआऊट के बीच मंगलवार को वर्ष 2018-19 के लिए 80,200 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सरकार ने गांवों-किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। बजट में गांव, किसान, गरीब और पिछड़ों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है। देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल झारखंड के 19 जिलों के लिए बजट भाषण में कई विशेष घोषणाएं की गयी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि तीन साल की उनकी सरकार पूरी तरह बेदाग है। वह ‘स्कैम झारखंड’ को ‘स्किल्ड झारखंड’ में तब्दील करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बजट में गांवों, ग्रामीणों, किसानों और कौशल विकास के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है, क्योंकि गांवों के विकास के बगैर ‘न्यू झारखंड’ नहीं बन सकता।

खूंटी: झारखंड की राजधानी रांची से सटे जिला खूंटी में शनिवार की सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम जलकर खाक हो गया. जिला मुख्यालय के भगत सिंह चैक पर स्थित एसबीआई एटीएम में शनिवार अहले सुबह आग लग गयी। इसमें पांच लाख रुपये के नोट सहित लाखों के उपकरण जलकर खाक हो गये. फायर ब्रिगेड के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगे की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे आग लगी. इस पर 6:35 बजे काबू पाया जा सका। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अमरेंद्र ठाकुर को एटीएम में आग लगने की सूचना दी गयी। ठाकुर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. आग से हुई क्षति का आकलन किया। हालांकि, इस संबंध में ब्रांच मैनेजर ने कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख