ताज़ा खबरें
बीजेपी के करनैल सिंह 259 करोड़ की संपत्ति वाले सबसे अमीर प्रत्याशी
विदेशी मुद्रा विनिमय: रुपया 11 पैसे टूटकर 86.33 प्रति डॉलर पर पहुंचा
दिल्ली वालों को केजरीवाल ने दी 15 गारंटी, 'आप' का घोषणा पत्र जारी
शेयर बाजार गिरा धड़ाम, निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूबे
वित्त मंत्रालय ने नए सेबी चेयरमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए
वक्फ संशोधन बिल:जेपीसी की बैठक खत्म, सरकार के संशोधन हुए पारित

रांची (जनादेश ब्यूरो): झारखंड कैबिनेट ने राज्यकर्मियों और पेंशनरों के लिए बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य बीमा की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत उन्हें और उनके आश्रितों को सामान्य बीमारियों में प्रतिवर्ष पांच लाख और गंभीर बीमारियों में 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार (21 जनवरी) को झारखंड मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में संशोधित बीमा योजना को लागू करने सहित कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने यह जानकारी दी।

बीमा योजना के कवरेज में शामिल होने वाले राज्यकर्मियों को प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रुपये में से 500 रुपये की कटौती की जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मी इस योजना से ऐच्छिक तौर पर जुड़ सकेंगे। इसके दायरे में शामिल होने के लिए उन्हें सालाना छह हजार रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे।

करीब चार लाख कर्मचारी-पेंशनधारी को होगा फायदा

इस योजना के तहत लगभग 1.75 लाख राज्यकर्मी और 2.25 लाख सेवानिवृत्त कर्मी लाभान्वित होंगे।

रांची (जनादेश ब्यूरो): सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोयला खनन कंपनी से जुड़े विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने ड्यूटी पर तैनात एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार पर हमला करने वालों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में गुरुवार को आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष में कई राउंड फायरिंग और बमबारी हुई थी। इसमें 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का निशाना बनी थी। बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गए थे।

उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर में आग लगा दी थी। हिंसक झड़प में कम से कम 18 बाइक भी आग के हवाले कर दी गई थी।

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56.61 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में ढाई-ढाई हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर अपना सबसे बड़ा चुनावी वादा निभाया। इस योजना के तहत सीएम सोरेन ने आज कुल 1,415.44 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किया। इस अवसर पर आज रांची के नामकुम खोजाटोली ग्राउंड में एक वृहद् कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पूरे राज्य से करीब दो लाख महिलाएं मौजूद रहीं। कांग्रेस ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया, वो निभाया।

सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, ''यह राशि आपको आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारी सरकार ने चुनाव के पहले जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करते हुए आज हमें बेहद खुशी हो रही है।''

इसके बाद सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर राज्य की कुल 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के बैंक खाते में कुल 1,415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रुपए की राशि ट्रांसफर की।

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं जेएमएम विधायक दीपक बिरुआ ने भी मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके अलावा जेएमएम विधायक चमरा लिंडा और आरजेडी नेता संजय प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली।

इनके अलावा चमरा लिंडा, दीपक बिरुआ, राधा कृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडे सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार शिल्पी नेता तिर्की ने भी शपथ् ग्रहण की।

कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था। लेकिन सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया था। उसके बाद ये शपथ समारोह हो रहा है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई। राजभवन के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा शपथ लेने के साथ हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख