ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने एक आदेश जारी कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के 3 साल तक चुनाव लडऩे पर रोक लगा दी है। आयोग के जारी इस आदेश में मुख्य चुनाव आयोग आयुक्त अचल कुमार ज्योति और चुनाव आयुक्त ओपी रावत के हस्ताक्षर हैं।

आयोग ने यह कार्रवाई लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 10 ए के तहत की है। कोड़ा 2009 में निर्दलीय सांसद का चुनाव जीते थे। चुनाव आयोग ने मधु कोड़ा से अक्टूबर 2010 में पूछा था कि लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर प्रचार के लिए राशि खर्च करने के आरोप में क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

कोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने 18,92,353 रुपये चुनाव में खर्च किये और चुनाव आयोग को दिये गये खर्च के ब्योरे में बहुत कम राशि खर्च किये जाने की जानकारी दी।

रांची: झारखंड में एक शख्स ने अपने ससुराल जाने से इनकार कर दिया क्योंकि वहां कोई शौचालय नहीं है। झारखंड के धनबाद जिले के भूली निवासी प्रमोद कुमार की गिरीडीह जिले के जोगतियाबाद की रहने वाली एक लड़की से इस साल 15 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के बाद उन्होंने अपने ससुराल वालों से पूछा कि शौचालय कहां है तो उन्हें एक बर्तन देकर खेत का रास्ता बताया गया। इस घटना से वह बहुत शर्मिदा हुए।

अपने घर आने के बाद प्रमोद ने अपनी पत्नी पर उसके मायके जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने शर्त रखी वह तभी वहां आएंगे जब वहां शौचालय का निर्माण हो जाएगा।

प्रमोद के ससुर जगेश्वर पासवान ने कहा, "मेरा दामाद हमसे नाखुश है क्योंकि हमारे घर में शौचालय नहीं है। शौचालय का निर्माण होने तक उसने हमारे घर आने से इनकार कर दिया है। वह यहां आ सके इसलिए मैंने अपने घर में शौचालय बनाने का मन बना लिया है।"

धनबाद: खदान और अग्नि विशेषज्ञों का एक दल पूर्वी मध्य रेलवे के धनबाद खंड पर धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन में भूमिगत आग की स्थिति पर एक नया अध्ययन करेगा। कोयला मंत्रालय ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) को धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेलखंड पर रेल पटरी के नीचे आग की स्थिति पर जांच करने के लिए खदान और विभिन्न संस्थानों के अग्नि विशेषज्ञों की एक संयुक्त समिति गठित करने के आदेश दिये हैं।

बीसीसीएल सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने भारत कूकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को इस अध्ययन की लागत वहन करने के निर्देश दिये हैं। बीसीसीएल ने केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर) धनबाद को एक पत्र लिखकर रेलवे लाइन के निकट आग की स्थिति पर होने वाले अध्ययन की लागत के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा है।

बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक देवल गांगुली ने स्वीकार किया कि कोयला मंत्रालय के निर्देश पर धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर भूमिगत आग की स्थिति पर नया अध्ययन किया जायेगा। विशेषज्ञों की टीम रेलवे ट्रैक के निकट भूमिगत आग के खतरे के स्तर की जांच करेगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को भेजी जायेगी।

बहरागोड़ा: झारखंड के कुमारडुबी में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 25 से ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है। ये आग पूर्व सिंहभूम जिले के पहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी है।

बताया जा रहा है कि आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री से धमाकों की आवाज लगातार आ रही है। आग जोरों से फैल रही है और इसकी वजह से तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई है। इतना ही नहीं आग ने पड़ोस के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। माना जा रहा है कि मरने वालों और घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, दुर्गापदो सांतरा के तीन मंजिले मकान में ही पटाखा फैक्टरी चलती है। शाम करीब पांच बजे मकान में अाग लगी। इससे वहां भारी मात्रा में रखे बारूद, पटाखों व गैस सिलिंडरों में धमाके होने लगे। मकान ध्वस्त हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख