ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा से सवाल किया कि उसने ‘छेड़छाड़ कर बनाए गए’ वे वीडियो कितने पैसे देकर खरीदे हैं जिनमें तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं को ‘रिश्वत’ लेते दिखाया गया है। उन्होंने साथ ही कहा कि इन वीडियो के पीछे मकसद पार्टी को बदनाम करना और 2019 के लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने से रोकना है। ममता ने कहा, ‘ये वीडियो छेडछाड़ कर बनाए गए हैं। मैं संसदीय आचार समिति के बारे में कुछ नहीं कहूंगी। हमारे सांसद कल्याण बनर्जी इसके बारे में बात करेंगे। मैं बस इतना कहूंगा कि ये वीडियो 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बनाए गए थे। अब यह 2016 है। ये वीडियो राजनीतिक मकसद से बनाए गए। यह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना है। इसका कोई प्रभाव नहीं होगा।’ संसदीय आचार समिति और कलकत्ता उच्च न्यायालय वीडियो की जांच कर रहे हैं।

कोलकाता: अगले महीने से शुरू हो रहे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्रों की सजीव निगरानी के लिए चुनाव आयोग ‘डिजिटल कैमरे’ लगा रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा उपाय के तौर पर चुनाव प्रहरी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विभिन्न श्रेणियों के चुनाव पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के अलावा वीडियो कैमरे लगाएंगे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसे मतदान केंद्रों में हमलोग वीडियो कैमरे लगाएंगे जहां से मतदान का सीधा प्रसारण जिला नियंत्रण कक्ष में होगा। इससे हमें जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।’’ अधिकारी ने बताया कि कैमरों की मौजूदगी से मतदान केंद्र में आने वाले सभी लोगों और द्वार पर खड़े लोगों की निगरानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इससे उपद्रवी लोगों की गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें पता होगा कि उनपर हमलोग बेहद करीब से नजर रख रहे हैं।’’ राज्य में अबतक ऐसे 14,000 संवेदनशील केंद्रों की पहचान की गई है।

नई दिल्ली: पश्चिम बगांल विधानसभा चुनावों में भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से जारी 42 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में दासमुंशी का नाम आया है। पार्टी अभी तक 95 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। शेष सीटों पर वाम दल चुनाव लडे़ंगे। विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कांग्रेस और वाम दलों के बीच तालमेल हुआ है। पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान पति प्रियरंजन दासमुंशी की सीट रायगंज पर दीपा को सीपीएम के मोहम्मद सलीम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उन चुनावों में ममता बनर्जी ने प्रियरंजन दासमुंशी के भाई सत्य रंजन दास मुंशी को दीपा के खिलाफ टिकट दिया था। दूसरी सूची में जिन बड़े नेताओं का नाम आया है, उनमें रानाघाट उत्तर पश्चिम सीट से वरिष्ठ नेता शंकर सिंह और बिधाननगर सीट से अरुणाभ घोष प्रमुख हैं।

कालचिनी (पश्चिम बंगाल): एक विवादित स्टिंग ऑपरेशन की आंच का सामना कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने एक 'नेक्सस' बनाया है। कालचिनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने यह भी कहा कि 'मीडिया का एक धड़ा' विपक्षी पार्टियों के साथ है और वह उसे बाद में 'उजागर' करेंगी। उन्होंने कहा, 'पिछले चार सालों में हमने काफी विकास कार्य किए हैं। देश में कोई अन्य राजनीतिक पार्टी नहीं हैं जो इतना विकास करने में सफल रही हो। लेकिन विपक्षी पार्टियों को यह विकास नजर नहीं आ रहा है।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए एक नेक्सेस बनाया है। मीडिया का एक धड़ा भी उनके साथ है। मैं अभी उनका नाम नहीं लूंगी, लेकिन भविष्य में मैं उन्हें उजागर करूंगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख