ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नियामतपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उन पर देश में लोकतंत्र को कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया और दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने राज्य में यही कर रही हैं। वाम मोर्चा के नेताओं के साथ एक संयुक्त रैली में राहुल ने कहा कि मोदीजी इस देश में लोकंतत्र को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकारों को एकदम मनमाने ढंग से गिराया है। उन्होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक नेता हो और वह नेता वह खुद हों। मोदी पर आरएसएस की विचारधारा फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विचारधारा की बात करें तो पूरे हिंदुस्तान में एक ही विचारधारा हो, सोच की बात करें तो एक सोच हो, नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) की सोच पूरे हिंदुस्तान पर थोपना चाहते हैं। ममता पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जब मैं संसद में तृणमूल नेताओं से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि वह (ममता) जो चाहती हैं वही होता है। उसमें किसी की कुछ नहीं सुनी जाती। यही हाल भाजपा में है। उन्होंने कहा, हम बंगाल में ऐसी सरकार चाहते हैं जिसमें हर किसी की सुनी जाए। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच परोक्ष सहमति की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि मोदीजी ने उत्तराखंड सरकार को एक स्टिंग आपरेशन और भ्रष्टाचार का हवाला देकर हटा दिया। परंतु बंगाल में तणमूल नेताओं के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के बावजूद उन्होंने इधर देखा भी नहीं।

कोलकाता: उत्तर कोलकाता की व्यस्त मुख्य सड़क पर आज (गुरूवार) एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी, जबकि उसके मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस दुर्घटना में 21 लोग की मृत्यु हो गई हैं, जबकि अनेक लोग घायल हुये हैं। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। फ्लाईओवर के मलबे में दबे अनेक घायल लोगों को बचाया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अधीक्षक शिखा बनर्जी ने कहा, ‘यहां दो व्यक्तियों को मृत लाया गया था, जबकि दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुयी है।’ उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनेक घायल व्यक्तियों को अभी भी लाया जा रहा है। चुनाव प्रचार के सिलसिले में पश्चिमी मिदनापुर जिले के दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह खबर सुनकर कोलकाता लौट आयी हैं। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिसकर्मियों, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कोलकाता: 158 यात्रियों को लेकर हांगकांग से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खराबी आने के बाद उसे देर रात कोलकाता में एहतियात बरतते हुए उतारा गया। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि एआई 315 उड़ान हांगकांग से नयी दिल्ली जा रहा था और रास्ते में पायलट को इंजन में गड़बडी का पता लगा और उन्होंने यहां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि एहतियात बरतते हुए विमान को यहां करीब रात में आठ बजकर करीब 25 मिनट पर उतारा गया। इंजीनियरों ने तुरंत ही गडबडी की जांच की और कहा कि यह दिल्ली के लिए उडान भरने की स्थिति में नहीं है। सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और उन्हें दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजा जाएगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उन्हें चुनौती दी कि नारद पोर्टल की क्लिप में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए देखे गये तणमूल कांग्रेस के नेताओं को नैतिक आधार पर पार्टी से निकाला जाये। शाह ने सारदा घोटाले में भाजपा और तणमूल कांग्रेस के बीच मिलीभगत के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई जांच में समय लग रहा है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार की बनाई एसआईटी ने पूरे मामले में गड़बड़ी की है। शाह ने कहा, ममता बनर्जी ने पहले भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प लिया था। ममता दी को नैतिक आधार पर उन पार्टी नेताओं को बाहर कर देना चाहिए जिन्हें कैमरे पर रिश्वत लेते हुए देखा गया। अगर ममता दी को इतना भरोसा है कि उनके पार्टी नेता बेगुनाह है तो वह नारद स्टिंग आॠपरेशन के मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध क्यों नहीं कर रहीं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, लोकसभा में हमारे पास बहुमत था इसलिए हमने मामले को आचार समिति को भेजा लेकिन राज्यसभा में हमारे पास बहुमत नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख